Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Wipro share hits three year high company given bonus Share 14 time

3 साल की ऊंचाई पर पहुंचे विप्रो के शेयर, 14 बार बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी

  • विप्रो के शेयर गुरुवार को 3 साल की ऊंचाई पर पहुंच गए। आईटी कंपनी के शेयर BSE में इंट्राडे में 5% के उछाल के साथ 324.55 रुपये पर जा पहुंचे। कंपनी के शेयरों ने 20 दिसंबर 2024 को बनाए अपने पिछले हाई 319.95 रुपये को पीछे छोड़ दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
3 साल की ऊंचाई पर पहुंचे विप्रो के शेयर, 14 बार बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी

आईटी कंपनी विप्रो के शेयर गुरुवार को तीन साल की ऊंचाई पर पहुंच गए। विप्रो के शेयर BSE में इंट्राडे में 5 पर्सेंट के उछाल के साथ 324.55 रुपये पर जा पहुंचे। कंपनी के शेयरों ने 20 दिसंबर 2024 को बनाए गए अपने पिछले हाई 319.95 रुपये को पीछे छोड़ दिया है। विप्रो के शेयर जनवरी 2022 के बाद से अपने हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर 14 अक्टूबर 2021 को 369.90 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर थे। विप्रो ने शुरुआत से लेकर अब तक अपने शेयरहोल्डर्स को 14 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है।

4 दिन में कंपनी के शेयरों में 15% की तेजी
दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो के शेयरों में पिछले 4 दिन में 15 पर्सेंट का उछाल आया है। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का इबिट मार्जिन 12 तिमाही के हाई 17.5 पर्सेंट पर पहुंच गया है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में विप्रो का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 24 पर्सेंट बढ़कर 3354 करोड़ रुपये पहुंच गया है। वहीं, अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 22,319 करोड़ रुपये जा पहुंचा है। तिमाही आधार पर विप्रो का मुनाफा करीब 5 पर्सेंट बढ़ा है।

ये भी पढ़ें:180% बढ़ा ZEE एंटरटेनमेंट का मुनाफा, 120 रुपये के पार पहुंचे कंपनी के शेयर

14 बार बोनस शेयर दे चुकी है IT कंपनी
विप्रो (Wipro) ने हाल में अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा दिया है। कंपनी ने दिसंबर 2024 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटा है। इससे पहले, कंपनी 13 बार बोनस शेयर दे चुकी थी। यानी, विप्रो ने शुरुआत से लेकर अब तक अपने निवेशकों को 14 बार बोनस शेयर दिए हैं। आईटी कंपनी ने पहली बार अक्टूबर 1971 में निवेशकों को बोनस शेयर दिए थे। कंपनी ने पहली बार में 1:3 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे थे। साल 2000 के बाद से विप्रो 6 बार बोनस शेयर बांट चुकी है। विप्रो ने साल 2004 में 2:1, साल 2005 में 1:1, साल 2010 में 2:3, साल 2017 में 1:1 और साल 2019 में 1:3 के रेशियो में बोनस शेयर दिया।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें