Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Why Zomato appeal to customers not to order in the afternoon

जोमैटो ने ग्राहकों से दोपहर में ऑर्डर न करने की अपील क्यों की?

Zomato Heat Wave: जोमैटो ने अपने ग्राहकों से एक खास अपील की है। कंपनी ने लोगों से आग्रह किया है कि वे दोपहर के समय केवल तभी खाना ऑर्डर करें जब बहुत जरूरी हो।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 3 June 2024 05:58 AM
share Share
Follow Us on
जोमैटो ने ग्राहकों से दोपहर में ऑर्डर न करने की अपील क्यों की?

गर्मी के कहर के बीच ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने अपने ग्राहकों से एक खास अपील की है। कंपनी ने लोगों से आग्रह किया है कि वे दोपहर के समय केवल तभी खाना ऑर्डर करें जब बहुत जरूरी हो। जोमैटो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "कृपया दोपहर के समय जब तक बहुत ज़रूरी न हो, ऑर्डर करने से बचें"

12 से 4 बजे के बीच सेवाएं बंद कर दें: जोमैटो के इसस अपील पर कुछ लोगों ने इस कदम तारीफ की, लेकिन कुछ लोगों को यह अच्छा नहीं लगा। एक यूजर ने कहा कि सुविधाओं पर निर्भर करता है। 12 से 4 बजे के बीच सेवाएं बंद कर दें। मुनाफे से पहले कभी-कभी इंसान बनना ठीक है। हाँ, हम ऑर्डर नहीं करेंगे, लेकिन फिर भी आपके द्वारा बंद किए जाने से ज़्यादा फायदा होगा।

क्या वास्तव में अपने कर्मचारियों की परवाह:  दूसरे यूजर ने लिखा, "इसके बजाय दोपहर के समय अपनी सर्विस बंद क्यों नहीं कर देते?" एक अन्य ने लिखा, "भाई, आप फ़ूड सेवाओं में हैं और लोग तब खाना ऑर्डर करते हैं ,जब यह बहुत जरूरी होता है। अगर आपको वास्तव में अपने कर्मचारियों की परवाह है, तो आप पोस्ट कर रहे होते "दोपहर के समय हमारी सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं। "

एक अन्य यूजर ने कहा, "क्या यह सच भी है? हालांकि मैं आपकी चिंता की सराहना करता हूं, लेकिन दोपहर के भोजन के समय के ऑर्डर को रात के खाने के समय तक टाला नहीं जा सकता। अगर ऐसा है तो जोमैटो को "बेहद जरूरी" ऑर्डर और कम जरूरी ऑर्डर की पहचान करने की ज़रूरत है।"

हर ऑर्डर पर प्लेटफॉर्म शुल्क: एक अन्य ने कहा, "अगर आप वाकई डिलीवरी करने वालों की भलाई के बारे में इतने चिंतित हैं तो उनके प्रोत्साहन बढ़ाए, आप लोग बिलों का भुगतान करने के लिए पहले से ही हर ऑर्डर पर प्लेटफॉर्म शुल्क लेते हैं।"

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें