Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Which adani group can give good return in upcoming months check here

अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स या फिर अडानी पावर? किस पर दांव लगाएं निवेशक, एक्सपर्ट्स की ये सलाह

  • Adani Group Share: अडानी ग्रुप की 3 दिग्गज कंपनियां अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स और अडानी पावर ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। अब सवाल है कि अडानी ग्रुप की किस कंपनी पर दांव लगाना सही रहेगा?

Tarun Pratap Singh मिंटFri, 31 Jan 2025 12:04 PM
share Share
Follow Us on
अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स या फिर अडानी पावर? किस पर दांव लगाएं निवेशक, एक्सपर्ट्स की ये सलाह

अडानी ग्रुप की दिग्गज कंपनियां जैसे अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स और अडानी पावर ने अपने दिसंबर तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। अब सवाल है कि तिमाही नतीजों के सामने आने के बाद किस कंपनी पर दांव लगाना सही रहेगा? आइए समझते हैं...

अडानी एंटरप्राइजेज के नेट प्रॉफिट में 88% का इजाफा

कंपनी ने दिसंबर तिमाही के नतीजों का जारी करते हुए बताया है कि सालाना आधार पर उनका नेट प्रॉफिट 88 प्रतिशत गिरा है। कंपनी ने बताया है कि दिसंबर तिमाही में उनका नेट प्रॉफिट 228.64 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1972.75 करोड़ रुपये रहा है।

ये भी पढ़ें:Waaree Energies के शानदार तिमाही नतीजों का असर, शेयरों पर टूट पड़े हैं निवेशक

अडानी पोर्ट्स का नेट प्रॉफिट 14% बढ़ा

अक्टूबर से दिसंबर के दौरान अडानी पोर्ट्स का नेट प्रॉफिट 2518.39 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2208.21 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 14 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। बता दें, कंपनी का रेवन्यू दिसंबर तिमाही में 7963.55 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले इस बार कंपनी के रेवन्यू में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

अडानी पावर का भी नेट प्रॉफिट बढ़ा

अडानी ग्रुप की इस कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 7.4 प्रतिशत बढ़ा है। दिसंबर क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2940 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2737 करोड़ रुपये रहा था।

अडानी ग्रुप का कौन सा स्टॉक खरीदना रहेगा बुद्धिमानी?

अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। जनवरी 2023 से कई कंपनियों के शेयर अबतक 50 प्रतिशत तक लुढ़क गए हैं। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों पर बुरा असर डाला है।

एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज की वरिष्ठ शोध विश्लेषक सीमा श्रीवास्तव कहती हैं कि अडानी ग्रुप की कंपनियों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। प्रमुख कंपनियां जैसे अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पावर और अडानी ट्रांसमिशन के रेवन्यू ग्रोथ मॉड्रेट रहा है। लेकिन इनपुट खर्च बढ़ने, रेगुलेटरी का प्रेशर और मार्केट की अनिश्चितता ने मुनाफे पर असर डाला है।

सुमित बगाडिया क्या बता रहे हैं?

च्वाइस ब्रोकिंग के सुमित बगाडिया कहते हैं कि चार्ट में अडानी ग्रुप के तीनों कंपनियों के शेयर बाउंस बैक करते हुए दिखाई देते हैं। सुमित कहते हैं, “अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 2450 रुपये से 2500 रुपये तक जा सकते हैं। अडानी पोर्ट्स के शेयर 1200 रुपये तक पहुंच सकते हैं। वहीं, अडानी पावर के शेयर 550 रुपये से 580 रुपये तक पहुंच सकते हैं। शेयरहोल्डर्स अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स और अडानी पावर के लिए क्रमशः 2120, 1010 रुपये और 480 रुपये का स्टॉप लॉस लगाएं।”

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी है। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीद और बिक्री की सलाह नहीं देता है।”

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें