Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़wealth of american billionaires is being destroyed in the fire of trump tariff

ट्रंप टैरिफ की आग में स्वाहा हो रही अमेरिकी अरबपतियों की दौलत

  • ट्रंप के टैरिफ का बुरा असर सबसे अधिक अमेरिकी अरबपतियों के नेटवर्थ पर पड़ रहा है। इस साल दुनिया के टॉप-20 लूजर्स अरबपतियों में से 16 अमेरिकी हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 07:42 AM
share Share
Follow Us on
ट्रंप टैरिफ की आग में स्वाहा हो रही अमेरिकी अरबपतियों की दौलत

ट्रंप के टैरिफ का बुरा असर सबसे अधिक अमेरिकी अरबपतियों के नेटवर्थ पर पड़ रहा है। इस साल दुनिया के टॉप-20 लूजर्स अरबपतियों में से 16 अमेरिकी हैं। सबसे अधिक दौलत गंवाने वाले अरबपतियों में एलन मस्क टॉप पर हैं। मंगलवार को भी इनकी दौलत 8.17 अरब डॉलर कम हो गई। अब मस्क का नेटवर्थ 290 अरब डॉलर रह गया है। इस साल दौलत गंवाने में मस्क के बाद लैरी एलिसन का नंबर है। इन्होंने ने कुल 48.2 अरब डॉलर गंवाए हैं। जेफ बेजोस 47.2 अरब डॉलर गंवाकर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।

ट्रंप टैरिफ की आग में स्वाहा हो रही अमेरिकी अरबपतियों की दौलत

इन्होंने गंवाई 20 अरब डॉलर से अधिक दौलत

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक 20 अरब डॉलर से अधिक दौलत गंवाने वाले अरबपतियों में लैरी पेज (36.8), माइकल डेल (36.2), सर्गी ब्रिन (34.5), जेनसेन हुआंग (29.8), मार्क जुकरबर्ग (26.5) और स्टीव बाल्मर (21.2 अरब डॉलर) शामिल हैं।

इनके बाद इस साल दौलत गंवाने वाले टॉप अमेरिकियों में माइक सेबल (16.9), बॉब पेंडर (16.9) , स्टीफन श्वार्ज़मैन (13.2), बिल गेट्स (11.4)जिम वाल्टन ($11.10),ऐलिस वाल्टन (10.7) और रॉब वाल्टन ($10.6) का नंबर आता है।

ये भी पढ़ें:चीन पर 104% टैरिफ से उठा तूफान, अमेरिका से जापान तक के हिले शेयर मार्केट

शिव नादर भारत के सबसे बडे़ लूजर

टेक महिंद्रा के शिवनादर इस साल सबसे अधिक दौलत गंवाने वाले भारतीय हैं। इनकी संपत्ति इस साल 10.6 अरब डॉलर घटकर 32.5 अरब डॉलर रह गई है। इनके बाद दुनिया के 20 वें नंबर के अमीर गौतम अडानी हैं। इन्हें 7.56 अरब डॉलर की चोट पहुंची है। शॉपूर मिस्त्री को 6.53 अरब डॉलर और मुकेश अंबानी को 6.21 अरब डॉलर को चोट पहुंची है। मंगलवार को घरेलू शेयर मार्केट में आई तेजी की बदौलत अंबानी एक पायदान चढ़कर 18वें और अडानी 20वें पर पहुंच गए हैं।

टेक शेयर लुढ़के

अमेरिकी बाजारों में मंगलवार की गिरावट से टेक सेक्टर सबसे बुरी तरह प्रभावित रहा। टेस्ला (-4.9%), एनवीडिया (-1.37%), एएमडी (-6.49%) और इंटेल (-7.36%) जैसी कंपनियों के शेयर चीन से जुड़े जोखिमों की वजह से गिरे। एप्पल के शेयर 4.98% लुढ़के, क्योंकि चीन में इसके उत्पादन और बिक्री पर असर पड़ने का डर है। टेक शेयरों लगातार गिरावट से सबसे अधिक नुकसान टेक कंपनियों से जुड़े अरबपतियों को ही हो रहा है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें