दोगुना हो गया एनर्जी कंपनी का मुनाफा, शेयर खरीदने की मची लूट, ट्रंप टैरिफ का भी असर
- सोमवार को कंबोडिया, वियतनाम, मलेशिया और थाईलैंड से आयात पर 3,521% तक के नए शुल्क लगाए हैं। इससे भारतीय सोलर एनर्जी इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में तेजी है।

Wareen Energies Share: सोलर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल निर्माता वारी एनर्जीज के शेयरों में मंगलवार की बंपर तेजी के बाद आज बुधवार को भी तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में ही 9% से अधिक चढ़ गए और 2855 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसका पिछला बंद प्राइस 2611.85 रुपये था। इससे पहले मंगलवार को भी कंपनी के शेयर 6% तक चढ़ गए थे। बता दें कि शेयरों में इस तेजी के पीछे शानदार तिमाही नतीजे हैं। इसके अलावा, ट्रंप का एक ऐलान है। दरअसल, अमेरिका द्वारा चार दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों से सोलर इक्विपमेंट के आयात पर एंटी-डंपिंग शुल्क लगाए जाने के बाद सोलर एनर्जी इक्विपमेंट निर्माण कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। सोमवार को कंबोडिया, वियतनाम, मलेशिया और थाईलैंड से आयात पर 3,521% तक के नए शुल्क लगाए हैं। इससे भारतीय सोलर एनर्जी इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में तेजी है।
मार्च तिमाही के नतीजे
इधर, कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के लिए अपने वित्तीय परिणाम जारी कर दिए। वारी एनर्जीज का नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में आमदनी बढ़ने से दोगुना होकर 648.49 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के लिए उसकी आमदनी 37.69 प्रतिशत बढ़कर 4,140.92 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने कहा, “कर पश्चात लाभ (पीएटी) 648.49 करोड़ रुपये रहा, जो वर्ष-दर-वर्ष 254.49 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि है।” पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 107.08 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 1,932.15 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी की आमदनी 27.62 प्रतिशत बढ़कर 14,846.06 करोड़ रुपये रही है। मार्च, 2025 तक वारी के पास 25 गीगावाट से अधिक का ऑर्डर बुक है, जिसका मूल्य 47,000 करोड़ रुपये है। इसमें मांग मार्की यूटिलिटी-स्केल डेवलपर्स और वाणिज्यिक और औद्योगिक (सीएंडआई) खंड से आ रही है। कंपनी का कुल उत्पादन वित्त वर्ष 2024-25 में 7.13 गीगावाट रहा, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह 4.77 गीगावाट था।
कंपनी के शेयरों के हाल
बता दें कि कंपनी के शेयर बीते पांच कारोबारी दिन में 26% तक चढ़ गए। एक महीने में यह शेयर 16% और छह महीने में 20% ही चढ़े थे। इस साल अब तक इसका निगेटिव रिटर्न रहा है। सालभर में कंपनी के शेयर 20% तक चढ़े हैं। इसका 52 वीक हाई प्राइस 3,740.75 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 1,808.65 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 80,289.91 करोड़ रुपये है।