Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Warburg Pincus seeks CCI approval buy stake in IDFC First Bank share target price here

दिग्गज बैंक में 10% स्टेक खरीदेगी विदेशी कंपनी, पस्त है शेयर, 80 रुपये तक जाएगा भाव?

आपको बता दें कि अमेरिका की कंपनी- वारबर्ग पिंकस अपनी ब्रांच करंट सी इन्वेस्टमेंट्स बीवी के माध्यम से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में हिस्सेदारी हासिल करेगी।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
दिग्गज बैंक में 10% स्टेक खरीदेगी विदेशी कंपनी, पस्त है शेयर, 80 रुपये तक जाएगा भाव?

IDFC First Bank share: ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फर्म वारबर्ग पिंकस ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में 10% हिस्सेदारी खरीदने की योजना बनाई है। इसके लिए वारबर्ग पिंकस ने निष्पक्ष व्यापार नियामक सीसीआई की मंजूरी मांगी है। आपको बता दें कि अमेरिका की कंपनी- वारबर्ग पिंकस अपनी ब्रांच करंट सी इन्वेस्टमेंट्स बीवी के माध्यम से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में हिस्सेदारी हासिल करेगी।

पिछले महीने मिली थी मंजूरी

हाल ही में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के निदेशक मंडल ने वारबर्ग पिंकस एलएलसी और अबू धाबी निवेश प्राधिकरण की इकाइयों को तरजीही आधार पर शेयर अलॉटमेंट के जरिये 7,500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी थी। वारबर्ग पिंकस एलएलसी से जुड़ी इकाई करंट सी इन्वेस्टमेंट्स बी.वी. को लगभग 4,876 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर तरजीही आधार पर जारी करने को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही अबू धाबी निवेश प्राधिकरण (एडीआईए) की पूर्ण सब्सिडयरी कंपनी प्लैटिनम इनविक्टस बी 2025 आरएससी लि. को 2,624 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी।

शेयर का हाल

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर की बात करें तो बीते बुधवार को 3% टूटकर 64.89 रुपये पर आ गया। वहीं, गुरुवार को शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं हुई। दरअसल, गुरुवार को महाराष्ट्र दिवस की वजह से शेयर बाजार बंद रहे। I-Sec ने बैंक के शेयर के लिए टारगेट प्राइस 80 रुपये तय किया है। इसके साथ ही शेयर खरीदने की सलाह दी है।

आईडीएफसी फर्स्ट के तिमाही नतीजे

पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का प्रॉफिट 58 प्रतिशत घटकर 304 करोड़ रुपये रह गया। बैंक ने बताया कि प्रावधानों में वृद्धि के कारण उसका मुनाफा घटा है। निजी क्षेत्र के इस बैंक का मुनाफा वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में 724 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 11,308 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 9,861 करोड़ रुपये थी।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें