Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vodafone Idea Q3 Results posted 6609 crore net loss revenue surges share price 8 rupees

कम हो गया कंपनी का घाटा, रेवेन्यू भी बढ़ा, अब कल फोकस में रहेंगे शेयर! ₹8 है भाव

  • Vodafone Idea Q3 Results: टेलीकॉम प्रमुख वोडाफोन आइडिया ने आज मंगलवार को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। कंपनी का चालू वित्त वर्ष के दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड घाटा कम होकर 6,609 करोड़ रुपये हो गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
कम हो गया कंपनी का घाटा, रेवेन्यू भी बढ़ा, अब कल फोकस में रहेंगे शेयर! ₹8 है भाव

Vodafone Idea Q3 Results: टेलीकॉम प्रमुख वोडाफोन आइडिया ने आज मंगलवार को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। कंपनी का चालू वित्त वर्ष के दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड घाटा कम होकर 6,609 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले की अवधि में 6,986 करोड़ रुपये था। Q3FY25 परिचालन से रेवेन्यू 11,117 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही के 10,673 करोड़ रुपये से 4% अधिक है।

क्या है अन्य डिटेल

क्रमिक आधार पर घाटा कम हुआ और साथ ही टेलीकॉम कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 7,176 करोड़ रुपये का समेकित घाटा दर्ज किया था। तिमाही के लिए उच्च ग्राहक ARPU (पूर्व M2M) के कारण रेवेन्यू में उछाल आया। यह Q2FY25 में 166 रुपये के मुकाबले 173 रुपये था, यह 4.7% की तिमाही-दर-तिमाही बढ़ोतरी है। कंपनी के तिमाही नतीजों पर टिप्पणी करते हुए वोडाफोन आइडिया के सीईओ अक्षय मूंदड़ा ने कहा कि कंपनी निवेश बढ़ा रही है और आने वाली तिमाहियों में पूंजीगत व्यय की गति में तेजी आने वाली है। सीईओ ने कहा कि अपने एक प्रमोटर से हाल ही में 1,910 करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश के साथ कंपनी ने अब पिछले 10 महीनों में लगभग 26,000 करोड़ रुपये की नई इक्विटी पूंजी हासिल की है।

ये भी पढ़ें:सिर्फ ₹75 में खरीदे थे शेयर, 1 करोड़ रुपये से अधिक का कमाया मुनाफा... अब एक्शन
ये भी पढ़ें:ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयर में 5 साल की बड़ी गिरावट, 6 गुना चढ़ गया था भाव

कल फोकस में होंगे शेयर!

बता दें कि वोडाफोन आइडिया के शेयर कल बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में होंगे। आज मंगलवार को कंपनी के शेयर में 4% तक की गिरावट देखी गई और यह शेयर 8.73 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। पिछले पांच दिन में यह शेयर 9% तक टूटा है। वहीं, इस साल अब तक इसमें 10% तक की तेजी देखी गई है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें