Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Trump s warning America will not refrain from imposing retaliatory tariffs on India

ट्रंप की चेतावनी: भारत पर जवाबी टैरिफ लगाने से परहेज नहीं करेगा अमेरिका

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ट्रंप के बीच बैठक में ट्रेड और टैरिफ से संबंधित मुद्दों पर व्यापक रूप से चर्चा हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आगाह किया कि भारत पर जवाबी टैरिफ लगाने से अमेरिका परहेज नहीं करेगा।

Drigraj Madheshia भाषाFri, 14 Feb 2025 12:04 PM
share Share
Follow Us on
ट्रंप की चेतावनी: भारत पर जवाबी टैरिफ लगाने से परहेज नहीं करेगा अमेरिका

भारत और अमेरिका ने इस साल तक पारस्परिक रूप से फायदा पहुंचाने वाले महत्वाकांक्षी ट्रेड एग्रीमेंट के पहले चरण को पूरा करने पर सहमति व्यक्त की है। साथ ही 2030 तक वार्षिक द्विपक्षीय व्यापार (Bilateral Trade) को 500 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साथ ही आगाह किया कि भारत पर जवाबी टैरिफ लगाने से अमेरिका परहेज नहीं करेगा।

अमेरिका का व्यापार घाटा फिलहाल करीब 45 अरब डॉलर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ट्रंप के बीच बैठक में ट्रेड और टैरिफ से संबंधित मुद्दों पर व्यापक रूप से चर्चा हुई। यह बैठक अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा अमेरिका के सभी व्यापारिक साझेदारों पर जवाबी टैरिफ लगाने की नीति की घोषणा करने के कुछ ही घंटों बाद हुई। मोदी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने गुरुवार (भारतीय समयानुसार शुक्रवार का दिन) को घोषणा की कि वह और मोदी एक समझौते पर सहमत हुए हैं।

इससे भारत को अमेरिका से अधिक तेल व गैस आयात करने में सुविधा होगी, जिससे भारत के साथ अमेरिका का व्यापार घाटा कम होगा। भारत और अमेरिका के बीच पिछले साल द्विपक्षीय व्यापार करीब 130 अरब डॉलर था और अमेरिका का व्यापार घाटा फिलहाल करीब 45 अरब डॉलर है।

अधिकारियों के अनुसार, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए आपसी प्रतिबद्धता जाहिर की। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बाजार पहुंच के संबंध में दोनों पक्षों की चिंताओं और भारत तथा अमेरिका जैसे देशों में खपत का लाभ उठाने वाली अधिक क्षमता वाले ''अन्य क्षेत्रों'' से उत्पन्न चिंताओं पर विस्तृत चर्चा की।

ये भी पढ़ें:जैसे को तैसा करेंगे… ट्रंप का टैरिफ प्लान पर बड़ा ऐलान, दूसरे देशों को चेतावनी

भारत जो भी शुल्क लेगा, हम भी वही शुल्क लेंगे: ट्रंप

उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं ने इन मुद्दों के समाधान के तरीकों व साधनों पर चर्चा की और अधिकारियों को इन चिंताओं के समाधान के लिए पारस्परिक रूप से Beneficial trade agreements पर मिलकर काम करने का निर्देश दिया। हालांकि, शुल्क के मुद्दे पर ट्रंप ने कहा, '' भारत जो भी शुल्क लेगा, हम भी वही शुल्क लेंगे।'' उन्होंने कहा, ''हम भारत के साथ वैसा ही व्यवहार कर रहे हैं जैसा वह हमारे साथ कर रहा है।''

2030 तक कुल द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य

ट्रंप ने पत्रकारों के साथ बातचीत में भारत द्वारा कुछ अमेरिकी उत्पादों पर लगाए गए आयात शुल्क को ''बहुत अनुचित'' और ''कड़ा'' बताया। संयुक्त बयान के अनुसार, मोदी और ट्रंप ने निष्पक्षता, राष्ट्रीय सुरक्षा और रोजगार सृजन सुनिश्चित करने वाली वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका-भारत व्यापार संबंधों को बढ़ाने का संकल्प लिया। इसमें कहा गया, '' इस उद्देश्य से, नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार के लिए एक साहसिक नया लक्ष्य 'मिशन 500' - जिसका लक्ष्य 2030 तक कुल द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना से अधिक बढ़ाकर 500 अरब अमेरिकी डॉलर करना है, निर्धारित किया।''

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें