Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Trent Limited gave huge return in last 10 years 2024 investors gains more than 100 percent

टाटा के इस स्टॉक ने पिछले 10 साल में दिया है गजब का रिटर्न, 2024 भी रहा शानदार, हुआ 100% से अधिक फायदा

  • ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों का भाव 3061 रुपये से बढ़कर 6944 रुपये (मंगलवार, 17 दिसंबर 2024) पर पहुंच गया। कंपनी का रिकॉर्ड हाई 8345.85 रुपये प्रति शेयर है। 2024 में कंपनी का शेयर 100 प्रतिशत से अधिक बढ़ चुका है।

Tarun Pratap Singh मिंटTue, 17 Dec 2024 08:11 PM
share Share
Follow Us on
टाटा के इस स्टॉक ने पिछले 10 साल में दिया है गजब का रिटर्न, 2024 भी रहा शानदार, हुआ 100% से अधिक फायदा

Tata Group Stock: बीते 10 साल से लगातार जिस कंपनी ने निवेशकों को धुंआधार रिटर्न दिया है उसमें टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड (Trent Limited) एक है। इस साल कंपनी के शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद प्रॉफिट बुकिंग का भी शिकार हुआ लेकिन इसके बाद भी 2024 में पोजीशनल निवेशकों को 125 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिला है। ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों का भाव 3061 रुपये से बढ़कर 6944 रुपये (मंगलवार, 17 दिसंबर 2024) पर पहुंच गया। कंपनी का रिकॉर्ड हाई 8345.85 रुपये प्रति शेयर है।

ये भी पढ़ें:टाटा ग्रुप की इस कंपनी को उत्तर प्रदेश से मिला बड़ा ऑर्डर, फोकस में शेयर

यह साल रहा यादगार

जब कंपनी के शेयर रिकॉर्ड हाई पर थे तब मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये के पार था। हालांकि, प्रॉफिट बुकिंग होने के बाद कंपनी का मार्केट कैप 2.46 लाख करोड़ रुपये रह गया है। बता दें, कंपनी का मार्केट कैप पिछले साल दिसंबर में 1 लाख करोड़ रुपये रहा था। बीते 7 महीने के दौरान कंपनी का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये रह गया है। वहीं, अगले 3 महीने के दौरान कंपनी ने अपने मार्केट कैप में 1 लाख करोड़ रुपये का और इजाफा किया है।

लगातार 11वां साल रहा शानदार

पिछले 10 साल से कंपनी शेयर बाजार में पॉजिटिव रिटर्न देने में सफल रही है। यह 11वां साल है जब कंपनी पॉजिटिव रिटर्न के साथ साल का अंत करेगी। इतने शानदार रिटर्न के बाद भी एक्सपर्ट्स का भरोसा कंपनी पर बना हुआ है। उनका मानना है कि कंपनी के प्रदर्शन को देखते हुए वैल्यूएशन सही नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें:धुआंधार दौड़ रहा है शेयर, 150% रिटर्न दे चुका है ये स्टॉक, नवंबर में आया आईपीओ

कंपनी के लिए सितंबर तिमाही कैसी रही?

ट्रेंट लिमिटेड के तिमाही नतीजों की बात करें तो सालाना आधार पर कंपनी का रेवन्यू 39 प्रतिशत बढ़ा है। सितंबर तिमाही में कंपनी का कुल रेवन्यू 4035.56 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट 423.44 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के प्रॉफिट में 46.18 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

(यह निवेश करने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें