5 कंपनियां ट्रेड करने जा रही हैं एक्स-बोनस, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते, आपका दांव है किसी पर?
- Bonus Share: शेयर बाजार में इस हफ्ते 5 कंपनियां एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगी। इन 5 कंपनियों की लिस्ट में केबीएस ग्लोबल लिमिटेड, कैपिटल ट्रेड लिंक्स आदि शामिल है। आइए जानते हैं कि कौन सी कंपनी एक शेयर पर कितने रुपये का बोनस शेयर दे रही है।

Bonus Share: शेयर बाजार में इस हफ्ते 5 कंपनियां एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगी। इन 5 कंपनियों की लिस्ट में केबीएस ग्लोबल लिमिटेड, कैपिटल ट्रेड लिंक्स आदि शामिल है। आइए जानते हैं कि कौन सी कंपनी एक शेयर पर कितने रुपये का बोनस शेयर दे रही है।
1- Ranjeet Mechatronics Ltd
कंपनी ने बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 2 अप्रैल की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 49.83 रुपये के लेवल पर था। बता दें, इसी महीने की 21 तारीख को कंपनी के शेयरों का बंटवारा भी 2 हिस्सो में कर दिया जाएगा।
2- Capital Trade Links Ltd
कल यानी 2 अप्रैल को यह कंपनी भी एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर करेगी। कंपनी एक शेयर पर एक शेयर बोनस दे रही है। शुक्रवार को इस स्टॉक का भाव 42.55 रुपये के लेवल पर था। पिछले 2 हफ्ते में इस कंपनी के शेयरों का भाव 11 प्रतिशत बढ़ा है।
3- Sahaj Solar Ltd
शुक्रवार को कंपनी के शेयर 3.59 प्रतिशत की उछाल के साथ 370.40 रुपये के लेवल पर था। कंपनी एक शेयर पर एक शेयर बोनस दे रही है। इस बोनस इश्यू के लिए सहज सोलर लिमिटेड 2 अप्रैल की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। बीते 1 साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 100 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
4- SAL Automotive Ltd
कंपनी ने अपने निवेशकों को एक शेयर पर एक शेयर बोनस देने का फैसला किया है। SAL Automotive Ltd ने बोनस शेयर के लिए 3 अप्रैल की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। बता दें, कंपनी के शेयरों की कीमतों में 38 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
5- KBC Global Ltd
कंपनी 4 अप्रैल को एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी। कंपनी की तरफ से 1 शेयर पर एक शेयर बोनस दिया जा रहा है। बता दें, कंपनी के शेयरों का भाव शुक्रवार को 1 रुपये से भी कम का था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)