Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़this tata group stock ttml which gave a staggering return of more than 3100 percent is on the rise

3100 प्रतिशत से अधिक का छप्परफाड़ रिटर्न देने वाला टाटा का यह शेयर उड़ान पर

  • TTML Share Price: पांच साल में 3100 प्रतिशत से अधिक का छप्परफाड़ रिटर्न देने वाला टाटा ग्रुप का स्टॉक टीटीएमएल आज फिर उड़ान पर है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 09:50 AM
share Share
Follow Us on
3100 प्रतिशत से अधिक का छप्परफाड़ रिटर्न देने वाला टाटा का यह शेयर उड़ान पर

TTML Share Price: रतन टाटा ने जिस कंपनी की नींव रखी थी, आज उसके शेयर अरसे बाद उड़ान पर हैं। हम बात कर रहे हैं टाटा ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी टीटीएमएल की। आज इसके शेयर 12 पर्सेंट से अधिक उछलकर दिन के हाई 80.13 रुपये पर पहुंच गए। टीटीएमएल पिछले पांच साल में 2.45 रुपये से इस लेवल तक पहुंचा है। इस अवधि में इसने 3100 प्रतिशत से अधिक का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।

यह वही स्टॉक है जो 11 जनवरी 2022 को यह अपने ऑल टाइम हाई 291 रुपये पर पहुंच गया था। इसके बाद इसमें गिरावट का दौर शुरू हो गया। पिछले एक साल में रतन टाटा द्वारा स्थापित इस कंपनी के शेयर ने 9 फीसद से अधिक का निगेटिव रिटर्न दिया है। आज की उछाल के साथ पिछले 5 दिन में इसने करीब 17 पर्सेंट का शानदार रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 111.40 रुपये और लो 65.05 रुपये है। आज सुबह 9:40 बजे यह 11 पर्सेंट ऊपर 98.84 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

TTML शेयर शर्गेट प्राइस 2025 में ₹96 से ₹111.40

जीआरएमबुल्स डॉट कॉम के मुताबिक TTML शेयर शर्गेट प्राइस 2025 में ₹96 और ₹111.40 के बीच है। लॉन्ग टर्म के लिए टीटीएमएल का टार्गेट प्राइस 2030 तक ₹145 से ₹180 तक है। यह आशावादी दृष्टिकोण TTML के परिचालन सुधारों, रणनीतिक बाजार स्थिति और तेजी से बाजार की भावना से प्रेरित है। नकारात्मक जोखिम सीमित है, विश्लेषकों को उम्मीद है कि कंपनी के मजबूत बुनियादी सिद्धांतों को देखते हुए कीमत ₹89 से ऊपर रहेगी।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें