Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़this tata group company has suffered a loss of 21 crores tata chemicals shares are now at 52 week low

टाटा ग्रुप की इस कंपनी को 21 करोड़ रुपये का घाटा, शेयर अब 52 हफ्ते के लो पर

  • Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा केमिकल्स के शेयर में आज 4 फीसद से अधिक की गिरावट है। खराब नतीजों से मायूस निवेशक आज शेयर बेचकर निकल रहे हैं। आज टाटा केमिकल्स के शेयर 930.10 रुपये पर खुलने के बाद 900.70 रुपये 52 हफ्ते के लो पर आ गए।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 10:35 AM
share Share
Follow Us on
टाटा ग्रुप की इस कंपनी को 21 करोड़ रुपये का घाटा, शेयर अब 52 हफ्ते के लो पर

Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा केमिकल्स के शेयर में आज 4 फीसद से अधिक की गिरावट है। कंपनी के खराब नतीजों से मायूस निवेशक आज शेयर बेचकर निकल रहे हैं। आज टाटा केमिकल्स के शेयर 930.10 रुपये पर खुलने के बाद 900.70 रुपये 52 हफ्ते के लो पर आ गए। इसका 52 हफ्ते का हाई 1349 रुपये है। आज सुबह सवा 10 बजे के करीब 4 फीसद से अधिक टूटकर 907.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। टाटा केमिकल्स लिमिटेड ने 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही के लिए ₹21 करोड़ का नेट लॉस दर्ज किया है।

पिछले साल की इसी तिमाही में में ₹194 करोड़ का हुआ था मुनाफा

पिछले साल समान अवधि में ₹194 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ था। इस नुकसान 70 करोड़ रुपये का एक असाधारण शुल्क, इंप्लाई टर्मिनेशन बेनीफिट्स, प्लांट डीकमीशनिंग और बंद होने का खर्च ने योगदान दिया।

तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी की ऑरेशनल रेवेन्यू 3.8 प्रतिशत घटकर 3,590 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,730 करोड़ रुपये थी। सालाना आधार पर कंपनी का एबिटडा 542 करोड़ रुपये से 19.9 फीसदी घटकर 434 करोड़ रुपये रह गया।

पिछले एक साल में टाटा केमिकल्स के शेयरों ने 7 फीसद से अधिक निगेटिव रिटर्न दिया है। जबकि, इस साल के रिटर्न की बात करें तो इसने 12 फीसद से अधिक का नुकसान कराया है।

ये भी पढ़ें:आज ₹100 से कम के शेयरों पर लगाना चाहते हैं दांव तो ये 5 हैं बेस्ट

टाटा केमिकल्स खरीदें, बेचें या करें होल्ड

लाइव मिंट के मुताबिक 72 पर्सेंट एनॉलिस्ट ने Sell रेटिंग दी है। दूसरी तरफ 14 प्रतिशत मार्केट एक्सपर्ट्स ने Strong Sell का सुझाव दिया है। 31 दिसंबर 24 को समाप्त तीसरी तिमाही तक टाटा केमिकल्स में म्युचुअल फंड की शेयर होल्डिंग 10.41% थी। जबकि, विदेशी निवेशकों के पास इसकी हिस्सेदारी 13.60% थी। अगर प्रमोटर्स की होल्डिंग की बात करें तो उनके पास कंपनी के 38 फीसद शेयर थे।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें