Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़this company has a placed a unique condition no marriage no job

कंपनी ने रखी अनोखी शर्त, शादी नहीं तो नौकरी नहीं!

  • किसी नौकरी को पाने के लिए योग्यता और काबिलियत जरूरी है, लेकिन चीन की एक कंपनी ने अनोखी शर्त रख दी। यहां अविवाहित और तलाकशुदा होने पर दफ्तर में जगह नहीं मिलेगी।

Drigraj Madheshia हिन्दुस्तान टीमTue, 25 Feb 2025 09:39 AM
share Share
Follow Us on
कंपनी ने रखी अनोखी शर्त, शादी नहीं तो नौकरी नहीं!

किसी नौकरी को पाने के लिए योग्यता और काबिलियत जरूरी है, लेकिन चीन की एक कंपनी ने अनोखी शर्त रख दी। यहां अविवाहित और तलाकशुदा होने पर दफ्तर में जगह नहीं मिलेगी। इतना ही नहीं, सितंबर तक सिंगल रहने वाले कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की धमकी मिली। दरअसल, कंपनी ने एक धमकी भरा मेल अपने अविवाहित और सिंगल कर्मचारियों को जारी किया, जिसमें लिखा कि इस साल सितंबर माह के अंत तक अविवाहित कर्मचारी यदि शादी नहीं करते हैं तो नौकरी से हाथ धो बैठेंगे। हालांकि आलोचनाओं के बाद एक ही दिन में कंपनी ने इस नियम को खारिज कर दिया।

शादी करने की हिदायत

पूर्वी चीन के शांदोंग प्रांत के शंटियन केमिकल ग्रुप ने जनवरी में एक नीति की घोषणा की थी, जिसमें कंपनी के विवाह दर को बढ़ाने का वादा किया गया था। इस नीति के तहत शंटियन केमिकल ग्रुप में काम करने वाले 28-58 साल के सभी कुंवारे या तलाकशुदा कर्मचारियों को शादी करने की सख्त हिदायत दी गई थी। अगर ऐसे कर्मचारी जून के अंत तक शादी नहीं करते, तो उनका मूल्यांकन होता।

सिंगल रहने वाले कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की धमकी मिली

सितंबर तक सिंगल रहने वाले कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की धमकी मिली थी। चीनी सरकार ने देश में विवाह दर को बढ़ाने की गुजारिश की, इसके बाद कंपनी ने यह कदम उठाया। कंपनी ने घोषणा में कहा, ‘विवाह दर में सुधार के लिए सरकार के आह्वान पर प्रतिक्रिया न देना विश्वासघात होगा।’

अधिकारियों ने इस कंपनी की लगाई फटकार

जब अधिकारियों को इस नियम का पता लगा तो उन्होंने इस कंपनी की जमकर फटकार लगाई। एक सरकारी कर्मचारी ने कहा कि यह चीन के श्रम कानून का उल्लंघन है। स्थानीय मानव संसाधन एवं सामाजिक सुरक्षा ब्यूरो ने बताया कि उन्होंने 13 फरवरी को कंपनी का निरीक्षण किया। इसके बाद, अगले ही दिन कंपनी ने इस नीति को वापस ले लिया।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें