Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Term deposits outpace casa growth in september shows rbi data

बैंक ग्राहकों का बदल रहा मिजाज, अब कहां जमा कर रहे अपने पैसे, RBI ने बताया

  • आरबीआई के आंकड़े बताते हैं कि लोग टर्म डिपॉजिट को तरजीह दे रहे हैं। इसकी बैंक के कुल डिपॉजिट में हिस्सेदारी बढ़कर इस साल सितंबर में 61.4 प्रतिशत हो गई जो एक साल पहले 59.8 प्रतिशत थी।

Deepak Kumar भाषाTue, 26 Nov 2024 08:41 PM
share Share
Follow Us on
बैंक ग्राहकों का बदल रहा मिजाज, अब कहां जमा कर रहे अपने पैसे, RBI ने बताया

बीते कुछ समय से टर्म डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की वजह से इस ओर निवेशकों का रुझान बढ़ा है। आरबीआई के आंकड़े से यह जानकारी मिली है। आरबीआई के आंकड़े बताते हैं कि लोग टर्म डिपॉजिट को तरजीह दे रहे हैं। इसकी बैंक के कुल डिपॉजिट में हिस्सेदारी बढ़कर इस साल सितंबर में 61.4 प्रतिशत हो गयी जो एक साल पहले 59.8 प्रतिशत थी।

क्या है आरबीआई की रिपोर्ट

आरबीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है- सख्त मौद्रिक नीति के साथ बड़ी मात्रा में जमा रकम, उच्च ब्याज दर वाली टर्म डिपॉजिट में ट्रांसफर हुई है। सात प्रतिशत से अधिक ब्याज दर वाली टर्म डिपॉजिट बढ़कर 68.8 प्रतिशत हो गई है, जो एक साल पहले 54.7 प्रतिशत थी। आंकड़ों के अनुसार बैंक जमा वृद्धि सालाना आधार पर सितंबर, 2024 में 11.7 प्रतिशत रही। यह पिछली तिमाही के लगभग बराबर है।

आबादी की सभी श्रेणियों (ग्रामीण/अर्ध-शहरी/शहरी/महानगरीय) की जमा राशि में दहाई अंक की सालाना वृद्धि दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के दौरान कुल जमा में वृद्धि का 66.5 प्रतिशत योगदान महानगर स्थित शाखाओं का रहा। इनकी कुल जमा में 54.7 प्रतिशत हिस्सेदारी रही। आरबीआई के अनुसार कुल जमा राशि में से 51.4 प्रतिशत व्यक्तिगत तौर पर रखे गये थे। महिला जमाकर्ताओं के पास व्यक्तिगत जमा का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा है।

सरकारी बैंकों में जमा रकम में इजाफा

सरकारी बैंकों में जमा वृद्धि सालाना आधार पर सितंबर 2024 में नौ प्रतिशत बढ़ी, जो जून 2024 में 8.1 प्रतिशत थी। हालांकि, यह अन्य बैंक समूहों में 15 प्रतिशत से नीचे है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों की जमा राशि का हिस्सा सितंबर 2024 में बढ़कर 20.1 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 19.7 प्रतिशत था।

कर्ज में भी बढ़ोतरी

वहीं, बैंक कर्ज वृद्धि सालाना आधार पर सितंबर 2024 में घटकर 12.6 प्रतिशत रही जो मार्च 2024 में 15.3 प्रतिशत थी। बैंकों की महानगर स्थित शाखाओं का कर्ज में हिस्सा 60.6 प्रतिशत था। इन शाखाओं ने 11.6 प्रतिशत की कम वृद्धि दर्ज की।

कृषि, उद्योग, आवास और व्यक्तिगत (गैर-आवास) ऋण में गैर-आरआरबी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के कर्ज में क्रमशः 11.5 प्रतिशत, 23.7 प्रतिशत, 16.5 प्रतिशत और 14.9 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। उन्होंने सालाना आधार पर क्रमशः 13.2 प्रतिशत, 10.4 प्रतिशत, 13.2 प्रतिशत और 17.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। पर्सनल लोन में महिला उधारकर्ताओं की हिस्सेदारी धीरे-धीरे बढ़ रही है और सितंबर, 2024 में यह 23.6 प्रतिशत रही।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें