41% टूटने के बाद टाटा के इस शेयर पर ब्रोकरेज अलर्ट, पोर्टफोलियो से शेयर घटाने की दी सलाह
- Tata Motors Share: शेयर बाजार में तेजी के बीच टाटा मोटर्स के शेयर आज मंगलवार के शुरुआती कारोबार में फोकस में रहे। कंपनी के शेयर की कीमत 5% तक बढ़कर 606.40 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Tata Motors Share: शेयर बाजार में तेजी के बीच टाटा मोटर्स के शेयर आज मंगलवार के शुरुआती कारोबार में फोकस में रहे। कंपनी के शेयर की कीमत 5% तक बढ़कर 606.40 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इससे पहले सोमवार को टाटा मोटर्स के शेयर में लगभग 13% की गिरावट थी। इसका पिछला बंद प्राइस 579.85 रुपये है। इस साल अब तक टाटा मोटर्स के शेयर में 25% तक की गिरावट देखी गई। सालभर में यह शेयर करीबन 41% टूट गया है।
टाटा मोटर्स पर कोटक का 'डाउनग्रेड' रेटिंग
ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने स्टॉक को डाउनग्रेड कर दिया और जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) के नए अमेरिकी टैरिफ के जोखिम को लेकर बढ़ती चिंताओं का हवाला देते हुए इसके टारगेट प्राइस में भारी कटौती की। स्टॉक पहले से ही तेज गिरावट से जूझ रहा है और कोटक ने भविष्य के मुनाफे और वॉल्यूम वृद्धि को लेकर निवेशकों की चिंताओं को और बढ़ा दिया है। एक नोट में कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने टाटा मोटर्स को अपने पहले के ‘ऐड’ की सिफारिश से 'रिड्यूस' करने के लिए डाउनग्रेड किया और स्टॉक के टारगेट प्राइस को ₹750 से घटाकर ₹600 कर दिया है।
क्या है डिटेल
बता दें कि टाटा मोटर्स ने सोमवार को बताया कि उसकी यू.के. स्थित सहायक कंपनी जगुआर लैंड रोवर (जे.एल.आर.) ने वित्त वर्ष 2025 के लिए थोक और खुदरा बिक्री में स्थिरता दर्ज की है, जिसका मुख्य कारण इसके मुख्य बाजार चीन में कमजोर प्रदर्शन है। सोमवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में टाटा मोटर्स ने कहा कि जेएलआर की थोक बिक्री 0.1% घटकर 400,898 इकाई रह गई, जबकि खुदरा बिक्री 0.7% घटकर 428,854 यूनिट रह गई। कंपनी ने सोमवार को शेयर बजार को बताया कि जेएलआर ने वित्त वर्ष 2024-25 में मजबूत बिक्री के साथ शुद्ध नकदी सकारात्मक स्थिति हासिल की तथा 'रीइमेजिन' रणनीति का प्रमुख लक्ष्य पूरा कर लिया। क्षेत्रीय स्तर पर कंपनी की बिक्री उत्तरी अमेरिका में 14.4 प्रतिशत और यूरोप में 10.9 प्रतिशत बढ़ी, जबकि ब्रिटेन में यह स्थिर रही। हालांकि चीन में थोक बिक्री में 29.4 प्रतिशत की गिरावट और अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 8.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
उसने बताया कि खुदरा बिक्री के मोर्चे पर चौथी तिमाही में एक लाख आठ हजार 232 इकाइयों की बिक्री हुई, जो वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही की तुलना में 1.8 प्रतिशत अधिक, लेकिन इसके पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही की तुलना में 5.1 प्रतिशत कम रही। कंपनी ने बताया कि सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों रेंज रोवर, रेंज रोवर स्पोर्ट और डिफेंडर का योगदान थोक बिक्री में चौथी तिमाही के दौरान 66.3 प्रतिशत और पूरे वर्ष में 67.8 प्रतिशत रहा, जो कंपनी के प्रीमियम सेगमेंट की स्थिर मांग को दर्शाता है। पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो जेएलआर ने चार लाख 898 थोक इकाई और चार लाख 28 हजार 854 खुदरा इकाई की बिक्री दर्ज की, जो पिछले वर्ष के मुकाबले लगभग स्थिर रही।
(एजेंसी इनपुट के साथ)