Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata company ttml share crash today hits 52 week low price 60 rupees

टाटा के इस शेयर में भूचाल, लगातार बेचने की होड़, अब ₹60 पर आ गया भाव, आपका है दांव?

  • Tata group stock: विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने और कंपनियों की आय में नरमी से स्थानीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इस बीच, अधिकतर शेयर डाउन में चल रहे हैं। इनमें टाटा ग्रुप के कई शेयर भी शामिल हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 06:43 PM
share Share
Follow Us on
टाटा के इस शेयर में भूचाल, लगातार बेचने की होड़, अब ₹60 पर आ गया भाव, आपका है दांव?

Tata group stock: विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने और कंपनियों की आय में नरमी से स्थानीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इस बीच, अधिकतर शेयर डाउन में चल रहे हैं। इनमें टाटा ग्रुप के कई शेयर भी शामिल हैं। टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड के शेयर (TTML Share pric) आज मंगलवार को 52 वीक के नए लो पर आ गए। टीटीएमएल के शेयर आज 5% से अधिक गिरकर 60.32 रुपये के लो पर आ गए।

लगातार गिर रहा शेयर

कंपनी के शेयर पिछले पांच दिन में 7% और महीनेभर में 24% तक टूट गए। छह महीने में इसमें 35% तक की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, इस साल अब तक यह शेयर 20% तक टूट गया। सालभर में टाटा का यह शेयर 32% तक लुढ़क गया। हालांकि, पांच साल में इसने 1900% तक का रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 3 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 111.48 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 60.32 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 12,443 करोड़ रुपये है। बता दें कि टीटीएमएल के शेयर 11 जनवरी, 2022 को 291.05 रुपये के भाव पर मिल रहे थे। इस दौरान अब तक इसमें करीबन 80% तक की गिरावट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें:9 दिन से लगातार टूट रहा यह शेयर, निवेशकों ₹970 करोड़ का नुकसान, ₹128 पर आया भाव
ये भी पढ़ें:₹1 के शेयर को खरीदने की मची लूट, कंपनी देने जा रही 1 पर 1 बोनस शेयर

कंपनी का कारोबार

टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (टीटीएमएल), टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड की सहायक कंपनी, एक दूरसंचार सेवा प्रदाता है। कंपनी की पेशकशों में क्लाउड और SaaS, डेटा सेवाएं, सहयोग, साइबर सुरक्षा, स्मार्ट वर्कस्पेस, वॉयस सेवाएं और बाजार समाधान शामिल हैं।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें