Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Taparia Tools Hits Upper circuit in weak Market company given 4 bonus Share

रॉकेट सा उड़ा यह छोटकू शेयर, दनादन डिविडेंड और 4 बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी

  • टपारिया टूल्स के शेयर 5% चढ़कर 14.91 रुपये पर पहुंच गए हैं। एक महीने में कंपनी के शेयरों में 47% से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी ने पिछले 4 साल में अपने शेयरहोल्डर्स को 390 रुपये से ज्यादा का डिविडेंड दिया है। साथ ही, 4 बोनस शेयर भी बांटे हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 02:08 PM
share Share
Follow Us on
रॉकेट सा उड़ा यह छोटकू शेयर, दनादन डिविडेंड और 4 बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी

बाजार में तेज गिरावट के बीच एक छोटी कंपनी टपारिया टूल्स के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। टपारिया टूल्स के शेयर मंगलवार को BSE में 5 पर्सेंट के उछाल के साथ 14.91 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 15 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। वहीं, एक महीने में कंपनी के शेयर 47 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी ने पिछले 4 साल में छप्परफाड़ डिविडेंड दिया है। कंपनी ने 4 साल में 390 रुपये से अधिक का डिविडेंड शेयरहोल्डर्स को बांटा है।

6 महीने में टपारिया टूल्स के शेयरों में 116% की तेजी
टपारिया टूल्स (Taparia Tools) के शेयर पिछले 6 महीने में 116 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 29 अगस्त 2024 को 6.89 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 11 फरवरी 2025 को 14.91 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले तीन महीने में टपारिया टूल्स के शेयरों में 70 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 13 नवंबर 2024 को 8.76 रुपये पर थे, जो कि 11 फरवरी 2025 को 14.91 रुपये पर पहुंच गए हैं। टपारिया टूल्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 3.21 रुपये है।

ये भी पढ़ें:50 रुपये का यह शेयर पहले ही दिन ₹70 पर पहुंचा, फिर हुआ धड़ाम, लगा लोअर सर्किट

एक साल में 364% उछला है शेयर का दाम
टपारिया टूल्स के शेयर पिछले एक साल में 364 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 27 फरवरी 2024 को 3.21 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 11 फरवरी 2025 को 14.91 रुपये पर जा पहुंचे हैं। टपारिया टूल्स का मार्केट कैप 22 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 69.72 पर्सेंट है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग 30.28 पर्सेंट है।

ये भी पढ़ें:4000% से ज्यादा बढ़ा मुनाफा, 5 दिन में ही 40% उछल गया यह छोटकू शेयर

4 बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी
टपारिया टूल्स (Taparia Tools) अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा भी दे चुकी है। कंपनी ने जुलाई 2023 में अपने निवेशकों को 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया है। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर बांटे हैं।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें