Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़TAC Infosec Share jumped over 1400 Percent in 10 month Vijay Kedia holds 15 lakh share

10 महीने से कम में 1400% की तूफानी तेजी, विजय केडिया ने लगाया है बड़ा दांव

  • टीएसी इंफोसेक के शेयर 10 महीने से कम में 1400% से ज्यादा उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 23 जनवरी 2025 को 1606 रुपये पर जा पहुंचे हैं। टीएसी इंफोसेक का आईपीओ 27 मार्च 2024 को खुला था। IPO में कंपनी के शेयर का दाम 106 रुपये था।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 11:34 AM
share Share
Follow Us on
10 महीने से कम में 1400% की तूफानी तेजी, विजय केडिया ने लगाया है बड़ा दांव

एक छोटी कंपनी टीएसी इंफोसेक के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। पिछले 10 महीने से भी कम में टीएसी इंफोसेक के शेयर 1400 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार 23 जनवरी 2025 को 1606 रुपये पर जा पहुंचे हैं। टीएसी इंफोसेक का आईपीओ 27 मार्च 2024 को खुला था। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 106 रुपये था। दिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया ने टीएसी इंफोसेक पर बड़ा दांव लगा रखा है। केडिया फैमिली के पास कंपनी के 15 लाख से भी ज्यादा शेयर हैं।

106 रुपये से 1600 रुपये के पार पहुंचा शेयर
IPO में टीएसी इंफोसेक के शेयर का दाम 106 रुपये था। कंपनी के शेयर 5 अप्रैल 2024 को 170 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ 290 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए। लिस्टिंग वाले दिन ही कंपनी के शेयर उछाल के साथ 304.50 रुपये पर बंद हुए हैं। लिस्टिंग के बाद से कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। टीएसी इंफोसेक (TAC Infosec) के शेयर 23 जनवरी 2025 को 1606 रुपये पर पहुंच गए हैं। 106 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर 1400 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं।

ये भी पढ़ें:400% से ज्यादा बढ़ गया टाटा की इस कंपनी का मुनाफा, ₹5798 करोड़ पहुंचा रेवेन्यू

विजय केडिया के पास 1500000 से ज्यादा शेयर
दिग्गज निवेशक विजय केडिया का टीएसी इंफोसेक (TAC Infosec) पर बड़ा दांव है। केडिया फैमिली के पास टीएसी इंफोसेक के 1530000 शेयर हैं। विजय केडिया के पर्सनल पोर्टफोलियो में टीएसी इंफोसेक के 11,47,500 शेयर हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 10.95 पर्सेंट है। वहीं, विजय केडिया के बेटे अंकित विजय केडिया के पास इस कंपनी के 3,82,500 शेयर हैं। कंपनी में अंकित केडिया की हिस्सेदारी 3.65 पर्सेंट है। यानी, टीएसी इंफोसेक में केडिया फैमिली की टोटल हिस्सेदारी 14.6 पर्सेंट है।

ये भी पढ़ें:लिस्ट होते ही इस शेयर को खरीदने की लूट, पहले ही दिन बंपर मुनाफा, ₹125 पर आया भाव

422 गुना सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का IPO
टीएसी इंफोसेक (TAC Infosec) का आईपीओ टोटल 422.03 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 433.8 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 768.89 गुना दांव लगा। कंपनी के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 141.29 गुना सब्सक्राइब हुआ।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें