Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Swiggy Share tanked below IPO Price CLSA given 750 rupee Target Price

IPO प्राइस से भी नीचे आए स्विगी के शेयर, एक्सपर्ट बोले-750 रुपये तक जा सकता है शेयर का दाम

  • स्विगी के शेयर अपने IPO प्राइस से भी नीचे जा पहुंचे हैं। IPO में कंपनी के शेयर का दाम 390 रुपये था। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 374.80 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि कंपनी के शेयर 750 रुपये तक जा सकते हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 03:03 PM
share Share
Follow Us on
IPO प्राइस से भी नीचे आए स्विगी के शेयर, एक्सपर्ट बोले-750 रुपये तक जा सकता है शेयर का दाम

फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के शेयर 3 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 374.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने शुक्रवार को 52 हफ्ते का नया लो बनाया है। स्विगी के शेयर अपने आईपीओ प्राइस से भी नीचे जा पहुंचे हैं। IPO में कंपनी के शेयर का दाम 390 रुपये था। कंपनी के शेयर 617 रुपये के अपने ऑल-टाइम हाई से करीब 40 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। इस गिरावट के बाद भी मार्केट एक्सपर्ट्स को कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी आने की उम्मीद है। एक्सपर्ट का मानना है कि स्विगी के शेयर 750 रुपये तक जा सकते हैं।

CLSA ने स्विगी के शेयरों को दिया 750 रुपये का टारगेट
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए (CLSA) ने स्विगी के शेयरों पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज हाउस ने फूड डिलीवरी कंपनी के शेयरों के लिए 750 रुपये का टारगेट दिया है। यानी, करेंट शेयर प्राइस के हिसाब से देखें तो स्विगी के शेयरों में करीब 100 पर्सेंट का उछाल देखने को मिल सकता है। ब्रोकरेज हाउस Bernstein ने आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ स्विगी के शेयरों के लिए 575 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। स्विगी को लेकर ब्रोकरेज हाउस मैक्वॉयरी का नजरिया अलग है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखी है ौर 225 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

ये भी पढ़ें:टूटकर 11 महीने के लो पर पहुंचा यह शेयर, नतीजों के बाद शेयर बेचने की होड़

बढ़कर 799 करोड़ रुपये पहुंचा स्विगी का घाटा
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में स्विगी का घाटा बढ़ा है। फूड डिलीवरी कंपनी का घाटा दिसंबर 2024 तिमाही में 39 पर्सेंट बढ़कर 799 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में स्विगी को 574 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में स्विगी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 31 पर्सेंट बढ़कर 3993 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 3049 करोड़ रुपये था। स्विगी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 6 नवंबर 2024 को खुला था और यह 8 नवंबर तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 390 रुपये था। स्विगी के शेयर 13 नवंबर 2024 को BSE में 412 रुपये पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग वाले दिन ही कंपनी के शेयर उछाल के साथ 455.95 रुपये पर पहुंच गए।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें