Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Swiggy Share dropped more than 30 Percent from their 52 week High

30% से ज्यादा टूट गए स्विगी के शेयर, IPO प्राइस के करीब पहुंचा शेयर का दाम

  • स्विगी के शेयर सोमवार को BSE में 8% से अधिक लुढ़ककर 410 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने IPO प्राइस के करीब जा पहुंचे हैं। IPO में स्विगी के शेयर का दाम 390 रुपये था। अपने 52 हफ्ते के हाई से स्विगी के शेयर 30% से ज्यादा टूट गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 Jan 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on
30% से ज्यादा टूट गए स्विगी के शेयर, IPO प्राइस के करीब पहुंचा शेयर का दाम

फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) के शेयर सोमवार को धड़ाम हो गए हैं। बाजार में हाहाकार के बीच स्विगी के शेयर BSE में 8 पर्सेंट से ज्यादा टूटकर 410 रुपये पर पहुंच गए हैं। स्विगी के शेयर अपने IPO प्राइस के करीब जा पहुंचे हैं। आईपीओ में स्विगी के शेयर का दाम 390 रुपये था। कंपनी के शेयर इस साल अब तक 24 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। वहीं, पिछले एक महीने में स्विगी के शेयरों में करीब 25 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है।

52 हफ्ते के हाई से 30% से ज्यादा लुढ़के शेयर
फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से 30 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए हैं। स्विगी के शेयर 23 दिसंबर 2024 को 617 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 27 जनवरी 2025 को 410 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयर 617 रुपये के लेवल से 30 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 390.70 रुपये है। स्विगी का मार्केट कैप भी 91,776 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें:कमजोर बाजार में भी रॉकेट सा उड़ा यह शेयर, 144% बढ़ा है कंपनी का मुनाफा

390 रुपये के दाम पर आया था कंपनी का आईपीओ
आईपीओ में स्विगी के शेयर का दाम 390 रुपये था। स्विगी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 6 नवंबर 2024 को खुला था और यह 8 नवंबर तक ओपन रहा। कंपनी के शेयर 13 नवंबर 2024 को 412 रुपये पर BSE में लिस्ट हुए। लिस्टिंग वाले दिन ही कंपनी के शेयर तेजी के साथ 455.95 रुपये पर पहुंच गए। स्विगी का आईपीओ टोटल 3.59 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 1.14 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, एंप्लॉयीज कैटेगरी में 1.65 गुना दांव लगा। कंपनी के आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 0.41 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 6.02 गुना सब्सक्राइब हुआ।

ये भी पढ़ें:46 एक्सपर्ट बोले- खरीद लो यह बैंकिंग शेयर, 1600 रुपये तक का दिया है टारगेट

एक महीने में जोमैटो के शेयरों में 24% की गिरावट
जोमैटो (Zomato) के शेयरों में भी पिछले एक महीने में तेज गिरावट आई है। फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयर एक महीने में 24 पर्सेंट गिर गए हैं। जोमैटो के शेयर 27 दिसंबर 2024 को 271.15 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 27 जनवरी 2025 को 206.15 रुपये पर जा पहुंचे हैं। जोमैटो के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 304.50 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 132.40 रुपये है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें