Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Suzlon Energy share gives more than 600 percent return expert bullish

60 रुपये से कम की कीमत वाले ग्रीन स्टॉक को लेकर बुलिश हैं एक्सपर्ट्स, 2 साल में 600% चढ़ा शेयर

Suzlon Energy Share Price: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी की बिजनेस ग्रोथ अच्छा है। ऑर्डर बुक भी काफी मजबूत है। कंपनी के रेवन्यू में सालाना आधार पर 91 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh मिंटSat, 26 April 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
60 रुपये से कम की कीमत वाले ग्रीन स्टॉक को लेकर बुलिश हैं एक्सपर्ट्स, 2 साल में 600% चढ़ा शेयर

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड (Suzlon Energy) के शेयरों में अप्रैल के महीने में तेजी देखने को मिली है। हालांकि, शुक्रवार मार्केट की गिरावट की वजह से सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में भी टूट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 3.06 प्रतिशत की गिरावट के बाद बीएसई में 58.29 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। सुजलॉन एनर्जी के शेयर मौजूदा समय में 52 वीक लो लेवल पर 50 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ था। लेकिन निवेशकों के मन में सवाल है कि क्या सुजलॉन एनर्जी के शेयरों पर दांव लगाना सही रहेगा? आइए समझते हैं

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 135 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंंपनी, रिकॉर्ड डेट तय

एक्सपर्ट्स दे रहे हैं दांव लगाने की सलाह

सुजलॉन एनर्जी के शेयरों पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी की बिजनेस ग्रोथ अच्छा है। ऑर्डर बुक भी काफी मजबूत है। कंपनी के रेवन्यू में सालाना आधार पर 91 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं, EBITDA में 102 प्रतिशत की तेजी आई है। सुजलॉन एनर्जी का प्रॉफिट (टैक्स भुगतान के बाद) 388 करोड़ रुपये रहा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी के शेयर मीडियम टर्म में 70 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं। एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को ‘Buy-on-dips’ की सलाह दी है। विश्लेषकों का कहना है कि 51 रुपये के लेवल पर कंपनी के शेयरों को खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट 30 अप्रैल से पहले

सुजलॉन एनर्जी के निवेशकों के लिए यह साल मुश्किलों भरा रहा है। कंपनी के शेयरों में इस साल करीब 11 प्रतिशत की गिरावट आई है। एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 38 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं, दो सुजलॉन एनर्जी ने पोजीशनल निवेशकों को 600 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 86.04 रुपये और 52 वीक लो लेवल 37.95 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 79 हजार करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें