Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Yes bank will give 8-25 return is giving strong interest on fixed deposits

8.25% का रिटर्न, ये बैंक दे रहा है फिक्सड डिपॉजिट पर दमदार ब्याज

2 करोड़ रुपये से कम की एफडी (FD Rates) पर बैंक 3.25% से 7.75 प्रतिशत तक ब्याज निवेशकों दे रहा है। सीनियर सिटीजन को बैंक की तरफ फिक्सड डिपॉजिट पर 3.75 प्रतिशत से 8.25 प्रतिशत तक ब्याज मिल रहा है। 

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 25 Nov 2023 05:13 PM
share Share
Follow Us on
8.25% का रिटर्न, ये बैंक दे रहा है फिक्सड डिपॉजिट पर दमदार ब्याज

फिक्सड डिपॉजिट (Fixed Deposit) एक ऐसा निवेश है जहां रिटर्न की पूरी गारंटी रहती है। इसी वजह से निवेशकों का भरोसा एफडी (FD Rates) पर आज भी बना हुआ है। आज हम यस बैंक सहित बैंक की एफडी रेट्स देखेंगे कि कहां एफडी करने पर सबसे अधिक फायदा निवेशकों को होगा। आइए डीटेल्स में जानते हैं - 

यस बैंक एफडी रेट्स (Yes Bank FD Rates)

2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर बैंक 3.25 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत तक ब्याज निवेशकों दे रहा है। सीनियर सिटीजन को बैंक की तरफ फिक्सड डिपॉजिट पर 3.75 प्रतिशत से 8.25 प्रतिशत तक ब्याज मिल रहा है। 

7 से 14 दिन की एफडी पर - 3.25% 
15 से 45 दिन की एफडी पर - 3.70%
46 से 90 दिन की एफडी पर - 4.10%
91 से 120 दिन की एफडी पर - 4.75%
121 से 180 दिन की एफडी पर - 5%
181 दिन से 271 दिन की एफडी पर - 6.10%
272 दिन से 1 साल से कम की एफडी पर - 6.35%
1 साल की एफडी पर - 7.25%
1 साल 1 दिन से 18 महीने से कम की एफडी पर - 7.50%
18 महीने से 24 महीने से कम की एफडी पर - 7.75%
24 महीने से 60 महीने से कम की एफडी पर - 7.25%

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें