Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Two-wheeler sales for the second consecutive month in top gear cars slow down

दोपहिया वाहनों की बिक्री लगातार दूसरे महीने टॉप गियर में, कारों की रफ्तार सुस्त

घरेलू बाजार में लगातार दूसरे महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री में जोरदार बढ़ोतरी के दम पर जनवरी में देश में वाहनों की कुल बिक्री 30 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी है। जबकि कारों की बिक्री में लगातार दूसरे महीने...

एजेंसी नई दिल्लीMon, 12 Feb 2018 03:17 PM
share Share
Follow Us on
दोपहिया वाहनों की बिक्री लगातार दूसरे महीने टॉप गियर में, कारों की रफ्तार सुस्त

घरेलू बाजार में लगातार दूसरे महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री में जोरदार बढ़ोतरी के दम पर जनवरी में देश में वाहनों की कुल बिक्री 30 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी है। जबकि कारों की बिक्री में लगातार दूसरे महीने गिरावट देखी गई। वाहन निर्माताओं के संगठन सियाम की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों में यह बात सामने आई है।

दोपहिया में स्कूटर सबसे आगे
इस साल जनवरी में दोपहिया वाहनों की बिक्री 33.43 फीसदी बढ़कर 16,84,066 इकाई रही। हालांकि, दिसंबर में यह 41.45 प्रतिशत बढ़ी थी। जनवरी में स्कूटरों की बिक्री 48.29 प्रतिशत बढ़कर 5,53,695 इकाई पर पहुंच गई। जबकि मोटरसाइकिलों की बिक्री 28.64 फीसदी की वृद्धि के साथ 10,54,062 इकाई पर पहुंच गई।

नए साल पर कार कंपनियों को झटका
इस साल जनवरी में यात्री वाहनों में कारों की बिक्री 1.25 प्रतिशत घटकर 1,84,264 इकाई रह गयी। वैन की बिक्री भी 7.06 प्रतिशत घटकर 15,363 इकाई पर आ गई। वहीं, उपयोगी वाहनों की बिक्री 37.88 फीसदी बढ़कर 85,850 पर पहुंच गई। कारों, उपयोगी वाहनों और वैन को मिलाकर यात्री वाहनों की कुल बिक्री में 7.57 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह जनवरी 2०17 के 2,65,389 से बढ़कर 2,85,477 पर पहुंच गई। 

दोपहिया के दम पर उद्योग को बढ़त
सियाम द्वारा यहां जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल जनवरी में देश में वाहनों की कुल बिक्री 30.71 प्रतिशत बढ़कर 21,17,746 पर पहुंच गई। पिछले साल जनवरी में देश में वाहनों की बिक्री 16,20,179 इकाई पर रही थी। इससे पहले दिसंबर 2017 में वाहनों की कुल बिक्री 36.39 प्रतिशत बढ़ी थी। 
 

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें