भारत में आज सबसे सस्ता पेट्रोल ₹84.10 और दुनिया में ₹2.37 प्रति लीटर, जहां मिलता था 35 पैसे लीटर वहां 8 गुना बढ़ा भाव
Petrol Prices in the World: पूरी दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल (Petrol) अब वेनेजुएला में नहीं मिलता है। कभी यहां इंडियन करेंसी में पेट्रोल 34 रुपये लीटर था, अब 2.91 रुपये पर पहुंच गया है।
Petrol Price 13 October: इजरायल-फिलिस्तीन में जारी जंग के बीच क्रूड ऑयल की कीमतें 86.45 डॉलर प्रति बैरल के करीब हैं। इसका असर दुनिया भर में पेट्रोल की कीमतों पर पड़ा है। पूरी दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल अब वेनेजुएला में नहीं मिलता है। कभी यहां इंडियन करेंसी में पेट्रोल 34 पैसे लीटर था, अब 2.91 रुपये पर पहुंच गया है। अब ईरान में सबसे सस्ता पेट्रोल बिकता है। यहां 2.37 भारतीय रुपये में एक लीटर पेट्रोल मिल रहा है। इसके बाद लीबिया में ₹2.55 लीटर है। दुनिया में सबसे महंगा पेट्रोल अभी भी हांगकांग में ₹257.27 लीटर है।
दिल्ली से करीब 12 रुपये सस्ता पाकिस्तान में पेट्रोल: globalpetrolprices के मुताबिक दुनिया में पेट्रोल की अैसत कीमत 112.20 रुपये लीटर है, जबकि भारत में 104 रुपये। दूसरी ओर पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत अब दिल्ली के रेट से अधिक हो गई है। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये है तो पाकिस्तान में पेट्रोल ₹97.02 प्रति लीटर। पाकिस्तानी रुपये के हिसाब से पेट्रोल की कीमत 330 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई है।
पड़ोसी देशों में सबसे महंगा नेपाल में तेल: अगर अपने पड़ोसी देशों की बात करें नेपाल में पेट्रोल 114.22 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। श्रीलंका में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.75 रुपये हो गई है। जबकि, चीन में 103.10 रुपये है। भूटान में 74.70 रुपये लीटर है पेट्रोल की कीमत तो पाकिस्तान में 97.02 रुपये। बांग्लादेश में 94.26 रुपये तो म्यांमार में 93.96 रुपये।
यह भी पढ़ें: LPG सस्ता के बाद अब पेट्रोल-डीजल पर मिलेगी गुड न्यूज! आम आदमी को राहत, रेटिंग एजेंसी को भरोसा
भारत में 515 दिन से राहत जारी
कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का असर भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर भले ही पड़ा, लेकिन मोदी सरकार न आम आदमी पर असर नहीं पड़ने दिया। रुस-यूक्रेन युद्ध के समय कच्चा तेल 139 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच चुका था, लेकिन यहां पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया। कंपनियां घाटा सहती रहीं। कच्चा तेल 80 से 90 डॉलर के बीच आ गया तब भी यहां ईंधन के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया। इससे कंपनियों ने अपने घाटे की भरपाई की। बता दें भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम में 515 दिन से कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज सबसे सस्ता पेट्रोल अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 84.10 रुपये लीटर है। तो राजस्थान में पेट्रोल 109.54 रुपये लीटर, जबकि मध्य प्रदेश में 109.67 रुपये लीटर बिक रहा है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।