एक बार चार्ज करने पर 213 किलोमीटर चलेगी टाटा की इलेक्ट्रिक कार टिगोर
टाटा मोटर्स ने आम ग्राहकों के लिए अधिक दूरी तक चलने में सक्षम इलेक्ट्रिक कार टिगोर को भारतीय बाजार में हाल ही में पेश किया है। एक बार चार्ज करने पर यह कार 213 किलोमीटर चलने में सक्षम है। इस इस...
टाटा मोटर्स ने आम ग्राहकों के लिए अधिक दूरी तक चलने में सक्षम इलेक्ट्रिक कार टिगोर को भारतीय बाजार में हाल ही में पेश किया है। एक बार चार्ज करने पर यह कार 213 किलोमीटर चलने में सक्षम है। इस इस इलेक्ट्रिक कार के तीन संस्करण उतारे गए हैं। कंपनी का कहना है कि यह देशभर के 30 शहरों में उपलब्ध होगी। सरकारी सब्सिडी के बाद इसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 9.54 लाख रुपये से शुरू होगी। कंपनी ने कहा कि यह वाणिज्यिक इस्तेमाल के लिए फेम-दो योजना की पात्रता को पूरा करती है। इस योजना के तहत सरकारी विभागों को खरीदारी में सब्सिडी मिलती है।
इस इलेक्ट्रिक कार में केडब्ल्यूएच बैटरी पैक मिलेगा, जो बैटरी कूलिंग सिस्टम के साथ आएगा। कंपनी का कहना है कि इससे कार की क्षमता बढ़ जाएगी। इससे अलावा इसकी वजह से कार का तापमान संतुलन में रहेगा।
गाड़ी | एक चार्ज में दूरी | कीमत |
हुंदै कोना इलेक्ट्रिक | 452 किमी | 23.04 से 28.07 लाख |
महिंद्रा ई-वेरिटो | 110 किमी | 10.39 से 10.94 लाख |
महिंद्रा ई2ओप्लस | 99.90 किमी | 8.51 से 9.36 लाख |
टाटा टिगोर | 213 किमी | 9.54 लाख से शुरू |
टिगोर की खासियत
- कार में तीन साल इनबिल्ट या फिर 1.25 लाख किमी की वारंटी दी गई है। यानी अगर तीन साल या 1.25 लाख किमी से पहले कोई समस्या आती है।
- टिगोर ईवी में दो चार्जिंग पोर्ट दिए गए हैं। पहला फास्ट चार्जिंग पोर्ट है जो स्टेशन पर कम समय में बैटरी को चार्ज करने में सक्षम है।
- इलेक्ट्रिक टिगोर स्टैंडर्ड दरअसल टाटा टिगोर सिडैन पर आधारित है। इस इलेक्ट्रिक कार के दोनों संस्करणों में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट जैसी सुविधाएं हैं।
- इसके साथ ही कार में डुअल एयरबैग (एक्सई+ वेरिएंट के साथ केवल ड्राइवर एयरबैग) और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा।
यह भी पढ़ें: अगर खरीदने जा रहे हैं इलेक्ट्रिक वाहन तो ध्यान रखें ये पांच बातें
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।