Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़MTNL share up 18 percent after signs MoU with BSNL for pan india services - Business News India

BSNL के साथ डील से 18% उछला  MTNL का शेयर, दांव लगाने को दौड़े निवेशक

बीते शुक्रवार को ट्रेडिंग के दौरान MTNL के शेयरों की कीमत 26.89 रुपये पर पहुंच गई। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 25.11 रुपये पर थी। यह एक दिन पहले के मुकाबले 11.55% की तेजी को दिखाता है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 1 Sep 2023 05:36 PM
share Share
Follow Us on
BSNL के साथ डील से 18% उछला  MTNL का शेयर, दांव लगाने को दौड़े निवेशक

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के शेयरों में 18 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही। यह तेजी इस वजह से आई है क्योंकि MTNL ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

दरअसल, 1 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंजों को एक फाइलिंग में MTNL ने कहा कि बीएसएनएल के साथ समझौता ज्ञापन देश में दो सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के बीच संचालन के तालमेल का मार्ग प्रशस्त करेगा। समझौता ज्ञापन 27 जुलाई को हुई कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णयों के कार्यान्वयन के लिए एक व्यापक रूपरेखा भी मुहैया करेगा। बता दें कि 29 सितंबर को सुबह 11:30 बजे कंपनी की 37वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) होने वाली है। 

शेयरों में उछाल: शुक्रवार को ट्रेडिंग के दौरान MTNL के शेयरों की कीमत 26.89 रुपये पर पहुंच गई। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 25.11 रुपये पर थी। यह एक दिन पहले के मुकाबले 11.55% की तेजी को दिखाता है। कंपनी का मार्केट कैप 1,581.93 करोड़ रुपये है।

कब होगा विलय: बीते दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि सचिवों का अंतर-मंत्रालयी समूह भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) के विलय पर फैसला करेगा। इस संबंध में प्रस्ताव दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा तैयार किया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक DoT बीएसएनएल के साथ एमटीएनएल के विलय पर एक रोडमैप तैयार करने के अंतिम चरण में है। इस प्रस्ताव की समीक्षा और मंजूरी अंतर-मंत्रालयी सचिवों के समूह द्वारा दी जाएगी। ब्लूप्रिंट को मंजूरी मिलने के बाद इसे आगे बढ़ाने के लिए कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा। बता दें कि दो बीमार दूरसंचार संस्थाओं के बीच विलय पिछले कुछ वर्षों से लटका हुआ है। 

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें