kotak mahindra bank hikes fixed deposit rates check hare details - Business News India इस प्राइवेट बैंक ने बढ़ाए FD रेट्स, ग्राहकों को मिलेगा पहले से ज्यादा ब्याज, चेक करें डिटेल्स, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़kotak mahindra bank hikes fixed deposit rates check hare details - Business News India

इस प्राइवेट बैंक ने बढ़ाए FD रेट्स, ग्राहकों को मिलेगा पहले से ज्यादा ब्याज, चेक करें डिटेल्स

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। बैंक ने यह इजाफा 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर किया है।

Ashutosh Kumar लाइव मिंट, नई दिल्लीMon, 16 Jan 2023 04:53 PM
share Share
Follow Us on
इस प्राइवेट बैंक ने बढ़ाए FD रेट्स, ग्राहकों को मिलेगा पहले से ज्यादा ब्याज, चेक करें डिटेल्स

अभी भी सुरक्षित निवेश और गारंटीड इनकम पाने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करना अधिकतर लोगों की पहली पसंद है। इसी क्रम में कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। बैंक ने यह इजाफा 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर किया है। इस टाइम पीरियड के लिए बैंक ने 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। इसके अलावा किसी भी टाइम पीरियड के एफडी रेट्स में बदलाव नहीं किया गया। बढ़ी हुई नई ब्याज दरें आज यानी 16 जनवरी से लागू है।

इस टाइम पीरियड पर नहीं हुआ कोई बदलाव
कोटक महिंद्रा बैंक अभी 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर 2.75 पर्सेंट, 15 दिन से 30 दिन की एफडी पर 3 पर्सेंट, 31 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3.25 पर्सेंट, 46 दिन से 90 दिन की एफडी पर 3.50 पर्सेंट, 91 दिन से 120 दिन की एफडी पर 4 पर्सेंट और 121 दिन से 179 दिन की एफडी पर 4.25 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं बैंक 180 दिन से 363 दिन की एफडी पर 5.75 पर्सेंट, 364 दिन की एफडी पर 6 पर्सेंट और  365 दिन से 389 दिन की एफडी पर 6.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।