Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Government announced 89000 crore package Vodafone India MTNL Indus tower ITI Shares rallied up to 14 Percent - Business News India

सरकार ने किया BSNL के लिए बड़े पैकेज का ऐलान, 14% तक चढ़ गए इन कंपनियों के शेयर

वोडाफोन आइडिया, MTNL, आईटीआई, भारती एयरटेल, इंडस टावर्स और जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर बुधवार को 14 पर्सेंट तक चढ़ गए हैं। इन कंपनियों के शेयरों में यह उछाल एक बड़ी घोषणा के बाद आया है।

Vishnu Soni लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 June 2023 05:14 PM
share Share
Follow Us on
सरकार ने किया BSNL के लिए बड़े पैकेज का ऐलान, 14% तक चढ़ गए इन कंपनियों के शेयर

वोडाफोन आइडिया, महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड (MTNL), आईटीआई लिमिटेड (ITI), भारती एयरटेल, इंडस टावर्स और जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर बुधवार को 14 पर्सेंट तक चढ़ गए। इन कंपनियों के शेयरों में यह उछाल एक बड़ी घोषणा के बाद आया है। दरअसल, कैबिनेट कमेटी ऑन इकनॉमिक अफेयर्स (CCEA) ने बुधवार को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के 89047 करोड़ रुपये के रिवाइवल पैकेज को मंजूरी दे दी है।

MTNL के शेयरों में 14% तक का उछाल
BSNL के रिवाइवल पैकेज को मंजूरी मिलने से टेलिकॉम सेक्टर के शेयरों को मजबूती मिली है। सरकारी कंपनी एमटीएनएल (MTNL) के शेयर बुधवार को कारोबार के दौरान 14 पर्सेंट तक चढ़ गए। कारोबार के आखिर में 11 पर्सेंट की तेजी के साथ 22.11 रुपये पर बंद हुए। MTNL के शेयरों ने दिन के कारोबार के दौरान 22.75 रुपये के लेवल को छुआ। 

.9% के करीब चढ़ गए वोडाफोन आइडिया के शेयर
वोडाफोन आइडिया के शेयर बुधवार को करीब 9 पर्सेंट की तेजी के साथ 7.68 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयर मंगलवार को 7.08 रुपये पर बंद हुए थे। वोडाफोन आइडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 10.08 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 5.70 रुपये है। आईटीआई लिमिटेड (ITI) के शेयर करीब 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 113.50 रुपये पर बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ें- 1.7 रुपये से 14 रुपये के पार सुजलॉन के शेयर, 3 दिन में 30% की तेजी

इन कंपनियों के शेयरों में भी उछाल
मोबाइल टावर इंस्टालेशन कंपनी इंडस टावर्स के शेयर बुधवार को 4.74 पर्सेंट की तेजी के साथ 164.65 रुपये पर पहुंच गए। वहीं, टेलिकॉम टावर कंपनी जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर बुधवार को 3.75 पर्सेंट की तेजी के साथ 0.83 रुपये पर पहुंच गए। दिग्गज टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल के शेयर करीब 2 पर्सेंट की तेजी के साथ 843.30 रुपये पर बंद हुए।  

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें