Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Gold Silver Rate 19 January 2024 Gold import reached 734 2 tonnes wedding season increased the price
Gold Price Today: सोने का आयात 734.2 टन पर पहुंचा, शादियों के सीजन ने बढ़ाया भाव
Gold Silver Rate 19 January 2024: सर्राफा मार्केट में आज 23 कैरेट सोना 61958 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। जबकि, 22 कैरेट सोने का दाम अब 56982 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
Drigraj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 19 Jan 2024 12:50 PM
Gold Silver Price 19 January 2024: साल 2023 के आखिरी तीन महीने में सोने का आयात 16.4% बढ़कर 42.58 अरब डॉलर हो गया। एक बार फिर शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और सर्राफा मार्केट में सोने-चांदी की कीमतों में आज तेजी है। अब 24 कैरेट गोल्ड 237 रुपये महंगा होकर 62207 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। जबकि, चांदी का भाव आज 175 रुपये प्रति किलो चढ़कर 71073 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। जनवरी में अब 20, 21, 22, 27, 28, 30 और 31 तारीख को भी विवाह मुहूर्त पड़ रहा है।
सर्राफा मार्केट में आज 23 कैरेट सोना 61958 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। जबकि, 22 कैरेट सोने का दाम अब 56982 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। आज 18 कैरेट गोल्ड 46655 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला जबकि, 14 कैरेट सोने का भाव 36391 रुपये है।