Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़august auto sales robust before start of festival season

मारुति की अगुवाई में त्योहारी मौसम से पहले वाहन बिक्री ने पकड़ा जोर

देश में त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले वाहनों की बिक्री ने जोर पकड़ लिया है। अगस्त महीने में मारुति, हुंडई, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और बजाज ऑटो सहित प्रमुख वाहन कंपनियों की बिक्री अच्छी खासी बढ़ी। इसके...

एजेंसी नई दिल्लीFri, 1 Sep 2017 07:30 PM
share Share
Follow Us on
मारुति की अगुवाई में त्योहारी मौसम से पहले वाहन बिक्री ने पकड़ा जोर

देश में त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले वाहनों की बिक्री ने जोर पकड़ लिया है। अगस्त महीने में मारुति, हुंडई, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और बजाज ऑटो सहित प्रमुख वाहन कंपनियों की बिक्री अच्छी खासी बढ़ी। इसके चलते शेयर बाजारों में वाहन कंपनियों के शेयर भी शुक्रवार को बढ़त में रहे। प्रमुख वाहन कंपनियों ने अगस्त महीने के लिए अपने बिक्री आंकड़े शुक्रवार को जारी किए। इनमें जहां बिक्री बढ़ने की जानकारी है वहीं यह उम्मीद भी है कि गणेश चतुर्थी के साथ शुरू हुए त्योहारी सीजन यानी आने वाले एक दो महीनों में उनकी बिक्री और भी अच्छी रहेगी। कंपनियों का मानना है कि देश के अधिकाशं भागों में अच्छी बारिश के बीच ग्राहकों की धारणा मजबूत है। 

मारुति की अगस्त में बंपर बिक्री

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की वाहन बिक्री अगस्त माह में 23.8 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि के साथ 1,63,701 कारों की रही। इस दौरान कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,52,000 कारें बेचीं जो पिछले साल के समान महीने के मुकाबले 26.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है।एमएसआई ने कहा है उसकी ऑल्टो, वैगनआर जैसी छोटी श्रेणी की कारों की बिक्री अगस्त 2017 में मामूली घटकर 35,428 वाहन रही। पिछले साल इस श्रेणी में उसकी 35,490 कारें बिकीं थी। कंपनी ने कहा कि उसकी कॉम्पैक्ट श्रेणी में स्विफ्ट, एस्टिलो, डिजायर और बलेनो की बिक्री 64.4 प्रतिशत बढ़कर 74,012 कारों की रही। पिछले साल इसी माह में इस श्रेणी में 45,579 कारें बेची गई थी। 

हुंडई की वरना की रिपोर्ट भी उत्साहजनक

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की अगस्त महीने की घरेलू बिक्री 9 प्रतिशत बढ़कर 47,103 वाहन हो गई। एचएमआईएल के बिक्री निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा है कि हाल ही में पेश नई वरना को पहले ही 10 दिन में 7,000 से अधिक बुकिंग मिली जिससे भी कंपनी की बिक्री को बल मिला। हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की अगस्त माह की कुल बिक्री 25.11 प्रतिशत बढ़कर 13,634 इकाई हो गई। कंपनी का कहना कि आलोच्य महीने में उसके मध्यम व भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 28.85 प्रतिशत बढ़कर 10,567 इकाई रही।

टाटा और महिन्द्रा भी पीछे नहीं

इसी तरह टाटा मोटर्स ने कहा कि अगस्त महीने में उसकी कुल बिक्री 13.64 प्रतिशत बढ़कर 48,988 वाहन हो गई। अगस्त महीने में कंपनी की वाणिज्यिक और यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 24.74 प्रतिशत बढ़कर 45,906 वाहन हो गई। घरेलू बाजार में उसकी यात्री वाहनों की बिक्री इस दौरान 10.29 प्रतिशत बढ़कर 10,340 वाहन रही। इसी तरह महिंद्रा एंड महिंद्रा की अगस्त महीने की कुल वाहन बिक्री 3.75 प्रतिशत बढ़कर 42,116 इकाई हो गई। घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री अगस्त महीने में 7.01 प्रतिशत बढ़कर 39,534 इकाई हो गई। इसी दौरान निर्यात 29.72 प्रतिशत घटकर 2,582 वाहन रहा। कंपनी के प्रमुख यात्री वाहनों में स्कॉर्पियो एक्सयूवी500, जाइलो, बोलेरो और वेरिटो हैं।
  
 

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें