Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock Market closed on Maha Shivratri check full list here

महाशिवरात्रि की वजह से शेयर बाजार में कल रहेगी छु्ट्टी या होगा कारोबार? जानें

  • Stock Market Holidays: बुधवार को महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) की की वजह निफ्टी और सेंसेक्स में कारोबार नहीं होगा। यानी इस दिन स्टॉक मार्केट में छुट्टी रहेगी। ऐसे में शेयर बाजार पर लगातार नजर बनाने रखने वाले लोगों को लिए 26 फरवरी का दिन छुट्टी का दिन रहेगा।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 10:10 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि की वजह से शेयर बाजार में कल रहेगी छु्ट्टी या होगा कारोबार? जानें

Share Market Holidays: बुधवार को महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) की की वजह निफ्टी और सेंसेक्स में कारोबार नहीं होगा। यानी इस दिन स्टॉक मार्केट में छुट्टी रहेगी। ऐसे में शेयर बाजार पर लगातार नजर बनाने रखने वाले लोगों को लिए 26 फरवरी का दिन छुट्टी का दिन रहेगा। बता दें, महाशिवरात्रि का त्योहार फरवरी और मार्च के महीने में मनाया जाता रहा है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार यह त्योहार फाल्गुन महीने के 14वें दिन को मनाया जाता है। जोकि इस बार 26 फरवरी को है।

कब-कब 2025 में रहेगी छुट्टी?

एनएसई के द्वारा जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार पूरे साल भर में 14 दिन अलग-अलग त्योहारों की वजह से शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा। यानी इस दिन घरेलू स्टॉक मार्केट बंद रहेगा।

महाशिवरात्रि के बाद घरेलू स्टॉक मार्केट 14 मार्च को होली के दिन यानी शुक्रवार को बंद रहेगा। वहीं, 31 मार्च को ईद-उल-फितर की वजह से भी शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी। अप्रैल के महीने में श्री महावीर जयंती की वजह से 10 अप्रैल को स्टॉक मार्केट बंद रहेगा। वहीं, डॉ बाबा साहेब अंबेडकर जयंती की वजह से 14 अप्रैल को छु्ट्टी रहेगी। 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की वजह से भी स्टॉक मार्केट बंद रहेगा।

ये भी पढ़ें:आज से खुल गया यह सस्ता IPO, ग्रे मार्केट में ठंडा है माहौल

मई में कब-कब है छुट्टी?

1 मई को महाराष्ट्र दिवस मनाया जाता है। इस दिन भी घरेलू स्टॉक मार्केट बंद रहेगा। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की वजह से शेयर बाजार में छुट्टी रहती है। वहीं, 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी की वजह से भी घरेलू बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा। अक्टूबर के महीने में 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती फिर 21 अक्टूबर को दिवाली और 22 अक्टूबर को दिवाली प्रतिप्रदा की वजह से कारोबार नहीं होगा।

नवंबर के महीने में गुरुनानक देव की जयंती यानी 5 नवंबर को स्टॉक मार्केट में छुट्टी रहेगी। वहीं, 25 दिसंबर को क्रिसमस की वजह से स्टॉक मार्केट नहीं खुलेगा।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें