Standard Capital Markets Ltd share surges 3 percent price 40 paisa today 40 पैसे के शेयर को खरीदने की मची लूट, कंपनी के इस ऐलान का असर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Standard Capital Markets Ltd share surges 3 percent price 40 paisa today

40 पैसे के शेयर को खरीदने की मची लूट, कंपनी के इस ऐलान का असर

Penny stock- कंपनी के शेयर में आज तेजी है। स्टैंडर्ड कैपिटल के शेयर आज 3% तक चढ़कर 0.40 रुपये पर आ गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 10:59 AM
share Share
Follow Us on
40 पैसे के शेयर को खरीदने की मची लूट, कंपनी के इस ऐलान का असर

Penny stock: माइक्रो-कैप एनबीएफसी स्टॉक स्टैंडर्ड कैपिटल के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज तेजी है। स्टैंडर्ड कैपिटल के शेयर आज 3% तक चढ़कर 0.40 रुपये पर आ गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के अलॉटमेंट के जरिए ₹170 करोड़ जुटाने की घोषणा की है। कंपनी के बोर्ड ने बुधवार 14 मई को आयोजित अपनी बैठक में ₹1,00,000/- प्रत्येक के इश्यू प्राइस पर सीरीज IV के 17,000 अनरेटेड, नॉन-लिस्टेड, सुरक्षित एनसीडी के अलॉटमेंट पर विचार किया और उसे मंजूरी दी, जो कुल मिलाकर ₹170 करोड़ है।

कंपनी ने क्या कहा?

स्टैंडर्ड कैपिटल ने एक्सचेंजों को भेजी सूचना में कहा, "...हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के बोर्ड मेंबर ने आज यानी बुधवार, 14 मई, 2025 को आयोजित अपनी बैठक में अन्य बातों के साथ-साथ 1,00,000 रुपये फेस वैल्यू वाले सीरीज IV के 17000 अनरेटेड, नॉन-लिस्टेड, सुरक्षित एनसीडी के अलॉटमेंट पर विचार किया और उसे मंजूरी दी है। प्रत्येक एनसीडी का इश्यू प्राइस 1,00,000 रुपये है, जो कुल मिलाकर 170,00,00,000 रुपये (केवल एक सौ सत्तर करोड़ रुपये) है।" कंपनी ने आगे बताया कि इस अलॉटमेंट के साथ ही सीरीज III के तहत एनसीडी जारी करने का काम पूरा हो गया है। इस सप्ताह की शुरुआत में कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ने सीरीज III के 13,000 एनसीडी के आवंटन को मंजूरी दे दी है, जिसका इश्यू प्राइस ₹1,00,000 है, जो कुल मिलाकर ₹130 करोड़ है।

ये भी पढ़ें:चीन में है इस कंपनी का दबदबा! अब अपने कारोबार पर बड़े फैसले की तैयारी में फर्म
ये भी पढ़ें:डिफेंस शेयरों के रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस, निवेशकों को ₹1.22 लाख करोड़ का मुनाफा

स्टैंडर्ड कैपिटल शेयर प्राइस

₹65 करोड़ से अधिक के मार्केट कैप वाले पेनी स्टॉक स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स ने गुरुवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत ₹0.40 प्रति शेयर पर की, जो दिन का उच्चतम स्तर भी था। इस स्तर पर, स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स का शेयर अपने पिछले बंद भाव ₹0.39% प्रति शेयर से 2.56% अधिक था। एनबीसीएफ पेनी स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹1.77 है, जो जुलाई 2024 में छुआ जाएगा, जबकि इसका 52-सप्ताह का निम्नतम स्तर ₹0.37 है, जो 7 मई 2025 को छुआ जाएगा। बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले पांच सालों में स्टैंडर्ड कैपिटल के स्टॉक में 900% की बढ़ोतरी हुई है, जिससे निवेशकों को कई गुना लाभ हुआ है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।