Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sri chakra cement Ltd share surges 200 percent in ytd price jump rs 3 to 10 rupees

₹3 का शेयर ₹10 पर आ गया, महीनेभर में ही 200% चढ़ गया भाव, गिरावट भरे बाजार में भी लगातार दे रहा मुनाफा

  • Penny stock: इस साल अब तक करीबन 28 कारोबारी दिन बीत गए और अधिकतर में शेयर बाजार में गिरावट ही देखी गई है। इस दौरान निवेशकों को तगड़ा नुकसान भी हुआ है। इस बीच, आज हम आपको एक ऐसे पेनी स्टॉक के बारे में बता रहे हैं, जिसने कम समय में ही अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 Feb 2025 01:01 PM
share Share
Follow Us on
₹3 का शेयर ₹10 पर आ गया, महीनेभर में ही 200% चढ़ गया भाव, गिरावट भरे बाजार में भी लगातार दे रहा मुनाफा

Penny stock: इस साल अब तक करीबन 28 कारोबारी दिन बीत गए और अधिकतर में शेयर बाजार में गिरावट ही देखी गई है। इस दौरान निवेशकों को तगड़ा नुकसान भी हुआ है। इस बीच, आज हम आपको एक ऐसे पेनी स्टॉक के बारे में बता रहे हैं, जिसने कम समय में ही अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। हम बात कर रहे हैं - श्री चक्र सीमेंट लिमिटेड के शेयरों (Sri Chakra Cement Ltd) की। कंपनी के शेयर वर्तमान में 10.33 रुपये के भाव पर हैं। यह इसका बीते शुक्रवार का बंद प्राइस है। इस दिन भी इसमें 2% की तेजी देखी गई थी।

महीनेभर में 200% तक का रिटर्न

श्री चक्र सीमेंट लिमिटेड इस साल अब तक 200% तक का रिटर्न दिया है। इस दौरान यह शेयर 3.46 रुपये (1 जनवरी 2025 का बंद प्राइस) से बढ़कर 10.33 रुपये पर आ गया है। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 2% चढ़कर 10.33 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गए। इसका मार्केट कैप 9.30 करोड़ रुपये है। बीते एक महीने में इसमें 120% तक की तेजी देखी गई। पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर 230% तक चढ़ गए।

ये भी पढ़ें:14 फरवरी को खुल रहा पावर कंपनी का IPO, ग्रे मार्केट में ₹135 के प्रीमियम पर शेयर

कंपनी का कारोबार

बता दें कि श्री चक्र सीमेंट लिमिटेड डीजेएस स्टॉक एंड शेयर्स लिमिटेड भारत की प्रमुख सीमेंट निर्माता कंपनी है। यह हाई क्वालिटी वाला सीमेंट और निर्माण सामग्री तैयार करती है, जिससे देशभर में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की जरूरतों को पूरा किया जाता है। कंपनी टिकाऊ उत्पादन प्रक्रियाओं और एनर्जी दक्षता को प्राथमिकता देती है, जिससे निर्माण क्षेत्र को मजबूती मिलती है।

पेनी स्टॉक क्या है

पेनी स्टॉक पब्लिक रूप से कारोबार करने वाली छोटी कंपनियों के स्टॉक हैं जो आम तौर पर रुपये से कम कीमत पर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होते हैं। लिक्विडिटी कम होने के कारण, पेनी स्टॉक में निवेश करना काफी जोखिम भरा हो सकता है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें