Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़SIP Can make you crorepati in just 10 years check how much you should need to invest

10 साल में SIP बना देगा आपको करोड़पति, हर महीने करना होगा बस इतना निवेश

  • आज के समय में म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना काफी आसान हो गया है। मौजूदा समय में समय एसआईपी एक ऐसा विकल्प है, जिसके जरिए लोग आसानी से म्यूचुअल फंड्स में दांव लगा पा रहे हैं। अलग-अलग स्कीम में आप 100 रुपये से भी शुरू कर सकते हैं।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 04:18 PM
share Share
Follow Us on
10 साल में SIP बना देगा आपको करोड़पति, हर महीने करना होगा बस इतना निवेश

आज के समय में म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना काफी आसान हो गया है। मौजूदा समय में समय एसआईपी एक ऐसा विकल्प है, जिसके जरिए लोग आसानी से म्यूचुअल फंड्स में दांव लगा पा रहे हैं। अलग-अलग स्कीम में आप 100 रुपये से भी शुरू कर सकते हैं। अगर एसआईपी के जरिए आप करोड़पति बनाना चाहते हैं तो आपको कितने रुपये का दांव कितने समय तक के लिए लगाना होगा? आइए समझते हैं -

1- अगर कोई व्यक्ति 10,000 रुपये का निवेश कर रहा है

मान लीजिए आप हर महीने 10,000 रुपये की एसआईपीओ करवाए हैं। तो ऐसे में आपको 12 प्रतिशत का रिटर्न मिलता रहता है तो 20 साल में करोड़पति बन जाएंगे।

वहीं, 15 प्रतिशत का रिटर्न मिलने पर कोई भी व्यक्ति 17 साल में 10 हजार रुपये के मासिक निवेश पर करोड़पति बन सकता है। लेकिन अगर रिटर्न 10 प्रतिशत से कम रहा तो करोड़पति बनाने के लिए 22 साल का समय लग सकता है।

ये भी पढ़ें:UPI से लेकर क्रेडिट कार्ड तक, 1 अप्रैल को बदल जाएंगे ये 5 बड़े नियम

2- 20 हजार का निवेश करने वाले लोग

अगर आप हर महीने 20,000 रुपये का निवेश एसआईपी के जरिए करने में सफल रहे हैं तो 14 प्रतिशत के रिटर्न पर महज 13 साल में करोड़पति बन सकते हैं। वहीं, अगर 15 प्रतिशत का रिटर्न रहा तो 10 साल में भी एसआईपी के जरिए आप करोड़पति बन सकते हैं। बता दें, 16 प्रतिशत से कम के रिटर्न पर 20,000 रुपये के मासिक निवेश पर भी आपको करोड़पति बनने के लिए 12 साल तक का इंतजार कर पड़ सकता है।

3- अगर आप 30,000 का निवेश करते हैं तब?

इतना जो व्यक्ति हर महीने निवेश करने के लिए तैयार है तो उसे 12 प्रतिशत का रिटर्न मिलने पर महज 11 साल में 1 करोड़ रुपये का फंड जनरेट हो जाएगा। वहीं, 15 प्रतिशत का रिटर्न मिलने पर 10 साल में करोड़पति बना जा सकता है।

एसआईपी करवाते समय कुछ बातों का ध्यान भी रखना है। जैसे आप कौन सा फंड चुन रहे हैं। उस फंड में जो सेक्टर हैं उनका पिछला प्रदर्शन कैसा रहा है। सबसे बड़ी बात ये फंड्स कितना एसेट मैनेज कर रहे हैं। बता दें, एसआईपी में अभी तक का रिकॉर्ड रहा है कि लॉन्ग टर्म में 12 प्रतिशत का रिटर्न आसानी से मिल जाता है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें