Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़shilpa shetty the newest brand ambassador for nutrela detail is here

न्यूट्रेला को मिला शिल्पा शेट्टी का साथ, कंपनी ने बनाया ब्रांड एंबेसडर

  • शिल्पा शेट्टी ने इस साझेदारी पर कहा कि न्यूट्रेला परिवार में शामिल होना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं न्यूट्रेला सोया चंक्स और नगेट्स को अपनी डाइट का एक अहम हिस्सा मानती हूं।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 02:02 PM
share Share
Follow Us on
न्यूट्रेला को मिला शिल्पा शेट्टी का साथ, कंपनी ने बनाया ब्रांड एंबेसडर

योगगुरु रामदेव के पतंजलि ग्रुप ने न्यूट्रेला, सोया और नगेट्स ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है। पतंजलि फूड्स लिमिटेड के सीईओ संजीव अस्थाना ने बताया कि शिल्पा शेट्टी भारत में स्वास्थ्य और कल्याण के क्षेत्र में एक मजबूत सेलिब्रेटी हैं। हमारा ब्रांड शिल्पा के साथ पूरी तरह से मेल खाता है।

संजीव अस्थाना के मुताबिक स्वास्थ्य के प्रति शिल्पा शेट्टी गहरा जुनून संतुलित, प्रोटीन युक्त आहार को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता को पूरा करता है। शिल्पा का प्रभाव न्यूट्रेला के मिशन को और ऊपर उठाएगा, जिससे लाखों लोगों को न्यूट्रेला सोया नगेट्स को अपने संपूर्ण आहार के एक महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में अपनाने के लिए प्रेरणा मिलेगी।

शिल्पा शेट्टी ने क्या कहा

वहीं, शिल्पा शेट्टी ने इस साझेदारी पर कहा कि न्यूट्रेला परिवार में शामिल होना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं न्यूट्रेला सोया चंक्स और नगेट्स को अपनी डाइट का एक अहम हिस्सा मानती हूं। ये न केवल स्वादिष्ट हैं, बल्कि न्यूट्रेशन से भरपूर भी हैं। मैं चाहती हूं कि हर भारतीय घर में न्यूट्रेला पोषण पहुंचे और लोग आसानी से संतुलित डाइट ले सकें।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें