Tata के इस कंपनी के शेयरों की मची है लूट, 8% चढ़ा भाव, एक्सपर्ट बोले 1000 के पार जाएगा
- Tata Motors share Price: टाटा मोटर्स के शेयरों में सोमवार की सुबह बड़ी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर बीएसई में 8 प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ 949.60 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे।

Tata Motors Target Price: टाटा मोटर्स के शेयरों में सोमवार की सुबह बड़ी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर बीएसई में 8 प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ 949.60 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयरों में तेजी की वजह तिमाही नतीजों का माना जा रहा है। दिसंबर क्वार्टर में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है।
यह भी पढ़ेंः 28 रुपये का शेयर एक साल से कर रहा था मालामाल, एक खबर ने बिगाड़ा निवेशकों का मूड, शेयर धड़ाम
एक्सपर्ट बुलिश
ब्रोकरेज फंड नोमुरा टाटा मोटर्स को लेकर बुलिश नजर आ रहा है। ब्रोकरेज हाउस मानना है कि यह स्टॉक 1057 रुपये के लेवल तक जा सकता है। वहीं, ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरिज ने भी टाटा मोटर्स को ‘बाय टैग’ दिया है। जेफरिज का मानना है कि टाटा मोटर्स के शेयरों का भाव 1100 रुपये तक जा सकता है।
कितना हुआ नेट प्रॉफिट? (Tata Motor Q3 Result)