Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारmukesh ambani announced reliance will increase investment in assam from rs 5000 crore to rs 50000 crore

मुकेश अंबानी का ऐलान, असम में निवेश बढ़ाकर ₹50000 करोड़ करेगी रिलायंस इंडस्ट्रीज

  • Advantage Assam 2.0 Summit: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने असम में अगले पांच वर्षों में कंपनी का निवेश चौगुना करके 50 हजार करोड़ करने की घोषणा की। यह उसकी 5 हजार करोड़ की प्रतिबद्धता से कहीं अधिक है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 01:27 PM
share Share
Follow Us on
मुकेश अंबानी का ऐलान, असम में निवेश बढ़ाकर ₹50000 करोड़ करेगी रिलायंस इंडस्ट्रीज

Advantage Assam 2.0 Summit: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने असम में अगले पांच वर्षों में कंपनी का निवेश चौगुना करके 50 हजार करोड़ करने की घोषणा की। अंबानी ने बताया की रिलायंस पहले ही प्रदेश में 12 हजार करोड़ से अधिक का निवेश कर चुकी है। यह उसकी 5 हजार करोड़ की प्रतिबद्धता से कहीं अधिक है। मुकेश अंबानी गुवाहाटी में ‘एडवांटेज असम 2.0 समिट’ में बोल रहे थे।

असम को क्या-क्या मिला अंबानी से

अंबानी ने रिलायंस की प्राथमिकताएं गिनवाते हुए बताया कि वे असम को AI-रेडी बनाना चाहते हैं। असम में विश्व स्तरीय कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के बाद, अब रिलायंस यहां कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करेगी। अंबानी ने घोषणा की कि रिलायंस असम में AI-रेडी एज डेटा सेंटर बनाएगी। रिलायंस रिटेल भी प्रदेश में अपने स्टोर्स की तादाद 400 से बढ़ा कर 800 करने वाला है। इससे युवाओं के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हजारों रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

ये भी पढ़ें:अडानी ने एमपी के लिए खोला खजाना, ₹2.1 लाख करोड़ के निवेश का किया ऐलान

बंजर भूमि पर दो बायोगैस प्लांट भी लगेंगे

असम को क्लीन और ग्रीन एनर्जी का केंद्र बनाने की प्रतिबद्धता भी उन्होंने जाहिर की। परमाणु ऊर्जा के साथ असम की बंजर भूमि पर दो बायोगैस प्लांट भी लगाए जाएंगे। इनसे सालाना 8 लाख टन क्लीन बायोगैस का उत्पादन होगा, जो हर दिन 2 लाख यात्री वाहनों को ईंधन देंगे।

अंबानी ने असम में एक मेगा फूड पार्क बनाने की भी घोषणा की, जो असम को देश विदेश में खाद्य और अखाद्य कंज्यूमर प्रोडक्ट का सप्लायर बनने में मदद करेगा। उन्होंने हाल ही में असम में बने कैंपा के बॉटलिंग प्लांट का भी जिक्र किया।

टाटा ग्रुप भी करेगा बड़ा निवेश

टाटा समूह के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन ने मंगलवार को कहा कि कंपनी अगले कुछ वर्षों में असम में एक बड़ी इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में निवेश करेगी और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में राज्य सरकार के साथ सहयोग करेगी। ‘एडवांटेज असम 2.0 समिट’ के उद्घाटन के अवसर पर चंद्रशेखरन ने कहा, '' टाटा समूह का असम के साथ पुराना और महत्वपूर्ण संबंध है।'' उन्होंने जागीरोड में स्थापित होने वाली 27,000 करोड़ रुपये की सेमीकंडक्टर इकाई को ''राज्य में अब तक का सबसे महत्वपूर्ण निवेश'' करार दिया।

चंद्रशेखरन ने कहा, '' राज्य के प्रति समूह की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए, वह जल्द ही एक अन्य बड़ी इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण इकाई में निवेश करेगा।'' चंद्रशेखरन ने कहा कि समूह हरित ऊर्जा क्षेत्र में राज्य सरकार के साथ साझेदारी करेगा और सौर व अन्य नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन में निवेश करने की प्रतिबद्धता जताएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें