Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share market today 22 april sensex nifty50 open flat after 5 days surges

शेयर बाजार में लगातार तेजी, 187 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी मजबूत

  • बीएसई सेंसेक्स 187.09 अंक चढ़कर 79,595.59 पर और एनएसई निफ्टी 41.70 अंक की तेजी के साथ 24,167.25 अंक पर बंद हुआ।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 09:21 AM
share Share
Follow Us on
शेयर बाजार में लगातार तेजी, 187 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी मजबूत

Stock Markket Opening: बीएसई सेंसेक्स 187.09 अंक चढ़कर 79,595.59 पर और एनएसई निफ्टी 41.70 अंक की तेजी के साथ 24,167.25 अंक पर बंद हुआ। बता दें कि विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली और कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों के चलते बाजार में एक बार फिर रौनट लौट आई है। सोमवार की तूफानी तेजी के बाद आज मंगलवार को भी बाजार में तेजी देखी गई। 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 319.89 अंक चढ़कर 79,728.39 अंक पर पहुंच गया था। वही, निफ्टी 76.1 अंक मजबूत होकर 24,201.65 अंक पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले बीते सोमवार को बाजार में 1000 अंकों से अधिक की तेजी देखी गई थी।

पांच दिन में 32 लाख करोड़ का मुनाफा

शेयर बाजार में पिछले पांच दिन कारोबारी सत्रों से जारी तेजी से सोमवार तक निवेशकों की संपत्ति 32 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। सोमवार को सेंसेक्स 855.30 अंक या 1.09 प्रतिशत उछलकर 79,408.50 पर बंद हुआ था। पिछले पांच दिन में सेंसेक्स 5,561.35 अंक या 7.53 प्रतिशत बढ़ा है। इन पांच कारोबारी दिनों में बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 32,03,295.8 करोड़ रुपये बढ़कर 4,25,85,629.02 करोड़ रुपये (5,000 अरब अमेरिकी डॉलर) हो गया।

एनालिस्ट की राय

लेमन मार्केट्स डेस्क के विश्लेषक सतीश चंद्र अलूरी ने कहा, ‘‘बाजार में तेज शुरुआत हुई और पूरे दिन बढ़त जारी रही। सप्ताहांत में बैंकों की मजबूत आय ने कारोबारी धारणा को मजबूत किया। इसे सकारात्मक घरेलू संकेतों का लाभ भी मिला।’’ उन्होंने कहा कि कंपनियों के तिमाही नतीजों को लेकर उत्साह है, क्योंकि दिग्गज बैंकों ने सकारात्मक टिप्पणियों के साथ अनुमान से काफी बेहतर नतीजे पेश किए हैं। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 4,667.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें