Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Live Updates 19 December nse bse sensex nifty dow jones

US के बाद अब बिखरा भारत का शेयर बाजार, सेंसेक्स 964 अंक टूटकर बंद, निफ्टी भी धड़ाम

  • भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को भी भूचाल सा आ गया। सप्ताह के चौथे दिन बीएसई सेंसेक्स 964.15 अंक लुढ़ककर 79,218.05 और एनएसई निफ्टी 247.15 अंक फिसलकर 23,951 अंक पर बंद हुआ।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Dec 2024 04:19 PM
share Share
Follow Us on
US के बाद अब बिखरा भारत का शेयर बाजार, सेंसेक्स 964 अंक टूटकर बंद, निफ्टी भी धड़ाम

Share Market Live Updates 19 December: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को भी भूचाल सा आ गया। सप्ताह के चौथे दिन बीएसई सेंसेक्स 964.15 अंक लुढ़ककर 79,218.05 और एनएसई निफ्टी 247.15 अंक फिसलकर 23,951 अंक पर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स में 1000 अंक से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, निफ्टी भी रेंगता नजर आया।

11:08 AM Share Market Live Updates 19 December: शेयर मार्केट में गिरावट अभी भी लाल है। सेंसेक्स 963 अंक लुढ़क कर 79219 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी भी 257 अंकों का गोता लगाकर 23941 पर है। निफ्टी टॉप लूजर्स में एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फिनसर्व और बीईएल हैं, जिनमें 2 फीसद से अधिक का नुकसान है।

9:55 AM Share Market Live Updates 19 December: शेयर मार्केट में गिरावट अब थोड़ी कम हो गई है। सेंसेक्स अभी भी 693 अंकों के नुकासान 79489 के लेवल पर है। जबकि, निफ्टी 208 अंकों की गिरावट के साथ 23990 पर। निफ्टी के 50 में से 47 शेयर लाल हैं। जबकि, सेंसेक्स में केवल टीसीएस और भारती एयरटेल ही हरे निशान पर हैं।

9:25 AM Share Market Live Updates 19 December: शेयर मार्केट में चौतरफा गिरावट है। मिड कैप, स्मॉल कैप और लॉर्ज कैप स्टॉक्स में भारी नुकसान दिख रहा है। सेक्टोरल इंडेक्स लाल हैं। बैंक निफ्टी 1.30 पर्सेंट, ऑटो 1.42 पर्सेंट, फाइनेंशियल सर्विसेज 1.37 पर्सेंट, एफएमसीजी 0.21 पर्सेंट, आईटी इंडेक्स 2.27 पर्सेंट, पीएसयू बैंक 1.59 पर्सेंट टूटा है। प्राइवेट बैंक 1.23, मेटल 2.18, रियल्टी इंडेक्स 1.73 पर्सेंट लुढ़क चुका है।

9:15 AM Share Market Live Updates 19 December: वॉल स्ट्रीट में भूचाल के बाद आज दलाल स्ट्रीट में कोहराम मचा है। शेयर मार्केट आज यानी गुरुवार 19 दिसंबर को भारी गिरावट के साथ खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1153 अंकों का गोता लगाकर 79029 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 321 अंकों की भारी गिरावट के साथ 23877 पर खुला। बैंक निफ्टी 711 अंक लुढ़का है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1153 अंकों का गोता लगाकर 79029 पर खुला

Share Market Live Updates 19 December: अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अगले साल ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को कम करने के बाद वैश्विक बाजारों में भूचाल आ गया। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी 50 गुरुवार को बड़ी गिरावट के साथ खुलने की उम्मीद है। एशियाई बाजारों में गिरावट आई, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट आई, सभी तीन प्रमुख सूचकांकों ने महीनों में अपनी सबसे बड़ी दैनिक गिरावट दर्ज की।

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 502.25 अंक या 0.62% की गिरावट के साथ 80,182.20 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 137.15 अंक या 0.56% कम होकर 24,198.85 पर बंद हुआ।

एशियन मार्केट

वॉल स्ट्रीट में रातभर की भारी गिरावट के बाद एशियाई बाजारों में गुरुवार को गिरावट के साथ कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 1.4% गिर गया और टॉपिक्स 1.27% गिर गया, जबकि दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.84% और कोस्डैक सूचकांक में 1.92% की गिरावट आई।

 

ये भी पढ़ें:अमेरिकी शेयर मार्केट में हाहाकार, आज हिल सकता है घरेलू बाजार

गिफ्ट निफ्टी टुडे

गिफ्ट निफ्टी 23,935.00 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 320 अंकों की गिरावट है, भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए बुरे संकेत दे रहा था।

वॉल स्ट्रीट में भूचाल

फेड द्वारा दरों में कटौती के बाद वॉल स्ट्रीट अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को तेजी से गिरावट के साथ बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1,123.03 अंक या 2.58% गिरकर 42,326.87 पर आ गया, जबकि एंसएंडपी 500 178.45 अंक या 2.95% गिरकर 5,872.16 पर आ गया। नैस्डैक कंपोजिट 716.37 अंक या 3.56% लुढ़ककर 19,392.69 पर बंद हुआ।

रॉयटर्स ने बताया कि डॉऊ और एसएंडपी ने 5 अगस्त के बाद से अपनी सबसे बड़ी एक दिवसीय प्रतिशत गिरावट देखी और नैस्डैक ने 24 जुलाई के बाद से अपनी सबसे बड़ी दैनिक गिरावट देखी।

दिग्गज कंपनियों के शेयर धड़ाम

टेस्ला के शेयर की कीमत में 8.2% की गिरावट आई, अमेजन के शेयरों में 4.6% का नुकसान हुआ, माइक्रोसॉफ्ट 3.76% लुढ़क गया, और एनवीडिया शेयर की कीमत 1.14% गिर गई। माइक्रोस्ट्रेटजी 9.5% गिर गया।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बेंचमार्क ब्याज दर को 25 आधार अंकों (बीपीएस) से घटाकर 4.25% से 4.50% कर दिया। यूएस फेड चेयर जेरोम पॉवेल के नेतृत्व वाले दर-सेटिंग पैनल फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) ने अब 2025 में केवल दो दरों में कटौती की कल्पना की है।

ट्रेजरी यील्ड: फेड द्वारा अगले साल सहजता की धीमी गति को हरी झंडी दिखाने के बाद अमेरिकी ट्रेजरी की यील्ड बढ़ गई। बेंचमार्क यूएस 10-वर्षीय नोट पर उपज यील्ड 31 मई के बाद से अपने उच्चतम स्तर 4.518% पर पहुंच गई। दो साल की यील्ड, जो फेड कार्रवाई के लिए अपेक्षाओं को अधिक बारीकी से ट्रैक करती है, 4.25% से 4.35% तक चढ़ गई।

डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन

केंद्र (सीसीईए) का शुद्ध डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन चालू वित्त वर्ष में 17 दिसंबर तक सालाना आधार पर 16.45 प्रतिशत बढ़कर 15.82 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। समीक्षाधीन अवधि में अग्रिम कर कलेक्शन 21 प्रतिशत बढ़कर 7.56 लाख करोड़ रुपये रहा। इस दौरान जीएसटी कलेक्शन में 7.42 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कॉरपोरेट कर कलेक्शन और 7.97 लाख करोड़ रुपये का गैर-कॉरपोरेट कर कलेक्शन शामिल है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें