Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़share market live updates 18 feb nse bse sensex nifty top gainers losers

Share Market: शेयर बाजार फिर गिरावट के साथ हुआ बंद, बिकवाली में चमके एनटीपीसी के शेयर

  • Share Market Updates 18 Feb: बाजार के बंद होने के समय पर सेंसेक्स 29.47 अंक या फिर 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,967.39 अंक पर था। वहीं, निफ्टी50 0.06 प्रतिशत या फिर 14.20 अंक की गिरावट के साथ 22,945.30 अंक पर बंद हुआ है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 03:41 PM
share Share
Follow Us on
Share Market: शेयर बाजार फिर गिरावट के साथ हुआ बंद, बिकवाली में चमके एनटीपीसी के शेयर

Stock Market Live Updates: शेयर बाजार में आज फिर गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी मामूली अंक लुढ़क कर बंद हुए है। बाजार के बंद होने के समय पर सेंसेक्स 29.47 अंक या फिर 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,967.39 अंक पर था। वहीं, निफ्टी50 0.06 प्रतिशत या फिर 14.20 अंक की गिरावट के साथ 22,945.30 अंक पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स में आज सबसे अधिक तेजी एनटीपीसी के शेयरों में देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 3 प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ बंद हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक के शेयर 2 प्रतिशत और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर करीब 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

ये भी पढ़ें:मुकेश अंबानी की इस कंपनी को मिला बड़ा सरकारी काम, इस मिनिस्ट्री का है प्रोजेक्ट

12:50 PM Share Market Live Updates 18 Feb: शेयर मार्केट दिन के निचले स्तर से थोड़ा ऊपर जरूर है, लेकिन सेंसेक्स-निफ्टी अभी भी लाल निशान पर हैं। सेंसेक्स 173 अंक नीचे 75823 पर आ गया है। आज एक समय दिन के निचले स्तर 75531 तक पहुंच गया था। निफ्टी भी 22801 तक गिरने के बाद अब 70 अंकों के नुकसान के साथ 22889 पर पहुंच गया है।

11:30 AM Share Market Live Updates 18 Feb: शेयर मार्केट एक बार फिर गिरावट की पटरी पर सरपट दौड़ रहा है। सेंसेक्स 383 अंकों के नुकसान के साथ 75613 के लेवल पर आ गया है। जबकि, निफ्टी में 132 अंकों की गिरावट है। यह 22827 पर है। निफ्टी टॉप लूजर्स में ट्रेंट और अडानी एंटरप्राइजेज 2 पर्सेंट से अधिक गिरकर ट्रेड कर रहे हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा में करीब दो फीसद की गिरावट है। ग्रासिम और बीईएल क्रमश: 1.74 और 1.71 पर्सेंट नीचे हैं।

9:50 AM Share Market Live Updates 18 Feb: निफ्टी आईटी इंडेक्स को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर हैं। पीएसयू बैंक में 1.28 पर्सेंट की गिरावट है। जबकि, रियल्टी इंडेक्स में 1.18, कंज्युमर ड्यूराबेल्स में 1.09 पर्सेंट की गिरावट है। बैंक निफ्टी, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज भी लाल हैं।

9:30 AM Share Market Live Updates 18 Feb: शेयर मार्केट अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गया है। सेंसेक्स 76000 के पार खुलने के बाद अब 153 अंक नीचे 75843 पर है। सेंसेक्स टॉप लूजर्स में अल्ट्राटेक, टाटा स्टील, एनटीपीसी, स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, टाइटन, टाटा मोटर्स, नेस्ले, रिलायंस, एयरटेल, एक्सिस बैंक जैसे स्टॉक्स हैं।

ये भी पढ़ें:Rail Vikas Nigam के शेयरों में आई गिरावट, 3.3% लुढ़का भाव
ये भी पढ़ें:Reliance Power के शेयरों में आई गिरावट, 1.81% लुढ़का भाव

9:15 AM Share Market Live Updates 18 Feb: शेयर मार्केट की शुरुआत आज मजबूत रही। सेंसेक्स 76 अंक ऊपर 76073 पर खुला, लेकिन तुरंत लाल निशान पर आ गया। निफ्टी भी 4 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 22963 पर खुला और यह भी लाल निशान पर आ गया। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 19 अंकों की गिरावट के साथ 22940 और सेंसेक्स 74 अंक नीचे 75922 पर ट्रेड कर रहा था।

Share Market Live Updates 18 Feb: घरेलू शेयर बाजार बेंचमार्क सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी-50 मिश्रित ग्लोबल संकेतों के बाद मंगलवार को एक सुस्त नोट पर खुलने की उम्मीद है। क्योंकि, एशियाई बाजारों में ज्यादातर बढ़त के साथ कारोबार हुआ, जबकि राष्ट्रपति दिवस के अवसर पर अमेरिकी शेयर बाजार बंद रहे। गिफ्ट निफ्टी में पिछले बंद से लगभग 20 अंकों की गिरावट है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए कमजोर शुरुआत का संकेत दे रहा था।

घरेलू शेयर मार्केट के लिए प्रमुख ग्लोबल संकेत

एशियाई बाजार

यूरोपीय बाजारों में बढ़त के चलते एशियाई बाजारों में मंगलवार को बढ़त के साथ कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 0.28 प्रतिशत बढ़ा, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 0.37 प्रतिशत बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी मामूली बढ़त में रहा, जबकि कोस्डैक 0.18 प्रतिशत गिर गया। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स ने बढ़त के संकेत दिए।

 

ये भी पढ़ें:इंट्रा डे के लिए 3 एक्सपर्ट्स के सुझाए इन 8 शेयरों पर आज लगाएं दांव

गिफ्ट निफ्टी टुडे

गिफ्ट निफ्टी 23,006 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 20 अंकों की गिरावट है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए कमजोर शुरुआत का संकेत दे रहा था।

यूरोपीय बाजार

यूरोपीय शेयरों ने सोमवार को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर बढ़त दर्ज की, जिसमें डिफेंस शेयरों ने अगुवाई की। यूक्रेन युद्ध पर एक आपातकालीन शिखर सम्मेलन बुलाने की मांग के बीच अमेरिका ने सुरक्षा के लिए सैन्य खर्च बढ़ाने की अपील की। पैन-यूरोपीय STOXX 600 इंडेक्स 0.4% तक बढ़ गया, जबकि रक्षा और एयरोस्पेस शेयरों का सूचकांक 3% से अधिक बढ़कर जीवनकाल के उच्च स्तर पर पहुंच गया। यह मूल्य तीन साल पहले रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद से दोगुना हो चुका है।

वॉल स्ट्रीट

अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार, 17 फरवरी को President’s Day के लिए बंद थे। यह अवकाश पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन की जयंती के अवसर पर था।

सोमवार को कैसी रही बाजार की चाल

भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को आठ दिनों की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया। सेंसेक्स 57.65 अंक या 0.08 प्रतिशत बढ़कर 75,996.86 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 30.25 अंक या 0.13 प्रतिशत बढ़कर 22,959.50 पर बंद हुआ। बीएसई पर 69 से अधिक शेयरों ने अपने 52 सप्ताह के हाई को छुआ, जबकि 907 शेयर अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गए।

चढ़ने और गिरने वाले शेयर

गॉडफ्रे फिलिप्स, जीएसके फार्मा, मनप्पुरम फाइनेंस, पिरामल फार्मा, एनएलसी इंडिया, किर्लोस्कर ब्रदर्स और कैस्ट्रोल इंडिया के शेयरों में बाजार सहभागियों की मजबूत खरीदारी देखी गई। जबकि, केएफआईएन टेक्नोलॉजीज, पीटीसी इंडस्ट्रीज, त्रिवेणी टर्बाइन, अनंत राज, तनला प्लेटफॉर्म्स, डेटा पैटर्न्स (इंडिया) और पॉलिसी बाजार के शेयरों में महत्वपूर्ण बिकवाली देखी गई।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें