शेयर बाजार के लौट रहे अच्छे दिन, सेंसेक्स 1500 अंक उछलकर हुआ बंद
- Share Market Live Updates 17 April: शेयर मार्केट तेजी के ट्रैक पर सरपट दौड़ रहा है। गुरुवार को सेंसेक्स 1,508.91 अंक उछलकर 78,553.20 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 414.45 अंक चढ़कर 23,851.65 अंक पर ठहरा।

Share Market Live Updates 17 April: शेयर मार्केट तेजी के ट्रैक पर सरपट दौड़ रहा है। ऐसा लग रहा मार्केट के अच्छे दिन लौट रहे हैं। सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को सेंसेक्स 1,508.91 अंक उछलकर 78,553.20 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 414.45 अंक चढ़कर 23,851.65 अंक पर ठहरा।
1:15 PM Share Market Live Updates 17 April: शेयर मार्केट आज उड़ान भर रहा है। सुबह की गिरावट के बाद मार्केट में गजब की खरीदारी दिख रही है। सेंसेक्स में 1300 से अधिक अंकों की बंपर उछाल है। सेंसेक्स अब 78,349 पर है। जबकि, एनएसई का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 352 अंकों की उछाल के साथ 23789 पर पहुंच गया है। बैंकिंग स्टॉक्स उड़ान भर रहे हैं।
1:00 PM Share Market Live Updates 17 April: शेयर मार्केट लगातार चौथे दिन भी बमबम बोल रहा है। सेंसेक्स में 78160 पर पहुंच गया है। इसमें अभी 1116 अंकों की बंपर उछाल है। जबकि, एनएसई का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 314 अंकों की उछाल के साथ 23751 पर पहुंच गया है।
11:50 AM Share Market Live Updates 17 April: एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक के दम पर सेंसेक्स में 77,629.43 पर पहुंच गया है। इसमें अभी 585.14 अंकों की उछाल है। जबकि, एनएसई का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 161 अंकों की उछाल के साथ 23598 पर पहुंच गया है। एनएसई पर 48 स्टॉक्स 52 हफ्ते के हाई और 11 लो पर हैं। 1821 शेयरों में तेजी और 782 में मंदी है। जबकि, 73 स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा है।
11:40 AM Share Market Live Updates 17 April: शेयर मार्केट खराब शुरुआत के बाद तेजी के ट्रैक पर आ गया है। सेंसेक्स में 486 अंकों की उछाल है और बीएसई का यह प्रमुख सूचकांक 77530 पर पहुंच गया है। जबकि, एनएसई का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 166 अंकों की उछाल के साथ 23602 पर पहुंच गया है।
9:50 AM Share Market Live Updates 17 April: शेयर मार्केट खराब शुरुआत के बाद कभी हरा तो की ला हो रहा है। सेंसेक्स अभी 10 अंकों फायदे के साथ 77054 पर है। जबकि, निफ्टी 13 अंक नीचे 23423 पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स टॉप गेनर्स में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इटर्नल, बजाज फिनसर्व, स्टेट बैंक, एयरटेल, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और नेस्ले हैं।
9:15 AM Share Market Live Updates 17 April: शेयर मार्केट की लगातार तीन कारोबारी दिनों की तेजी पर आज ब्रेक लगा है। सेंसेक्स आज गुरुवार 17 अप्रैल को 76 अंकों के नुकसान के साथ 76968 पर खुला। जबकि, निफ्टी ने बुधवार के बंद के मुकाबले 35 अंकों की गिरावट के साथ 23402 के लेवल से आज के दिन की शुरुआत की।
Share Market Live Updates 17 April: फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल की चेतावनी के बाद एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर मार्केट रातोंरात तेज गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं, गिफ्ट निफ्टी 23,343 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 90 अंकों की छूट है, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है। ऐसे में घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50, मिश्रित वैश्विक बाजार संकेतों के बाद गुरुवार को गिरावट के साथ खुलने के आसार हैं।
बता दें बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन भी रैली रही। सेंसेक्स 309.40 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 77,044.29 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 108.65 अंक या 0.47 प्रतिशत बढ़कर 23,437.20 पर बंद हुआ।
आज सेंसेक्स के लिए प्रमुख संकेत
एशियाई बाजार
वॉल स्ट्रीट पर रातोंरात गिरावट के बावजूद एशियाई बाजारों में ज्यादातर बढ़त के साथ कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 0.59 प्रतिशत बढ़ा, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 0.26 प्रतिशत चढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक 0.41 प्रतिशत चढ़ा। जबकि, कोस्डैक 1.02 प्रतिशत मजबूत हुआ। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कमजोर शुरुआत का संकेत दिया।
वॉल स्ट्रीट फिर बेहाल
अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को तेजी से गिरावट के साथ बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 699.57 अंक या 1.73 प्रतिशत टूटकर 39,669.39 पर बंद हुआ। जबकि, एसएंडपी 500 120.93 अंक या 2.24 प्रतिशत गिरकर 5,275.70 पर और नैस्डैक कंपोजिट 516.01 पॉइंट या 3.07 प्रतिशत लुढ़क कर 16,307.16 पर बंद हुआ।
टेक शेयर लुढ़के
एनवीडिया शेयर की कीमत 6.9 प्रतिशत गिर गई, एएमडी के शेयरों में 7.3 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि टेस्ला के शेयर की कीमत में 4.94 प्रतिशत की गिरावट आई। अमेजन 3.93 प्रतिशत गिर गया, एप्पल की कीमत 3.89 प्रतिशत गिर गई और माइक्रोसॉफ्ट के शेयर 3.66 प्रतिशत फिसल गए।
जेरोम पॉवेल की चेतावनी
फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में बदलाव से पहले अर्थव्यवस्था की दिशा के बारे में अधिक आंकड़ों का इंतजार करेगा। फेडरल रिजर्व ने यह भी आगाह किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों से मुद्रास्फीति और रोजगार को केंद्रीय बैंक के लक्ष्यों से आगे बढ़ाने का जोखिम है।
विप्रो का चौथी तिमाही का परिणाम
विप्रो ने मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के लिए शुद्ध लाभ में 6.4 प्रतिशत अनुक्रमिक वृद्धि के साथ ₹3,569.6 करोड़ की वृद्धि दर्ज की। इसमें कंपनी की IT सर्विसेज रेवेन्यू 0.7 प्रतिशत QoQ से बढ़कर 22,445.3 करोड़ हो गई।