Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Shakti Pumps bagged 3511 Solar Water Pumping Systems order from HAREDA

3511 सोलर पंप का मिला ऑर्डर, 3279% चढ़ चुके हैं कंपनी के शेयर, 5 बोनस शेयर भी हैं बांटे

शक्ति पंप्स को 3511 पंप्स के लिए ऑर्डर मिला है। कंपनी को मिले इस ऑर्डर की टोटल वैल्यू 122.14 करोड़ रुपये है। कंपनी को हरियाणा रिन्यूएबल एनर्जी डिपार्टमेंट (HAREDA) से PM-KUSUM स्कीम के कंपोनेंट-बी के तहत यह ऑर्डर मिला है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 03:20 PM
share Share
Follow Us on
3511 सोलर पंप का मिला ऑर्डर, 3279% चढ़ चुके हैं कंपनी के शेयर, 5 बोनस शेयर भी हैं बांटे

मल्टीबैगर कंपनी शक्ति पंप्स इंडिया को एक नया ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर 3511 पंप्स के लिए मिला है। शक्ति पंप्स को मिले इस ऑर्डर की टोटल वैल्यू 122.14 करोड़ रुपये है। कंपनी को हरियाणा रिन्यूएबल एनर्जी डिपार्टमेंट (HAREDA) से PM-KUSUM स्कीम के कंपोनेंट-बी के तहत यह वर्क ऑर्डर मिला है। शक्ति पंप्स को इस ऑर्डर के तहत सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम्स के डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम करना है। इस वर्क ऑर्डर को 120 दिन के भीतर पूरा किया जाना है।

पांच साल में 3279% उछल गए हैं शक्ति पंप्स के शेयर
शक्ति पंप्स इंडिया के शेयर पिछले पांच साल में 3279% चढ़ गए हैं। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 24 अप्रैल 2020 को 26.73 रुपये पर थे। शक्ति पंप्स के शेयर 25 अप्रैल 2025 को BSE में 903.20 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले चार साल में शक्ति पंप्स के शेयरों में 997% का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। वहीं, पिछले तीन साल में कंपनी के शेयर 918% उछले हैं, जबकि दो साल में शक्ति पंप्स के शेयरों में 1142 पर्सेंट की तेजी आई है। पिछले एक साल में शक्ति पंप्स के शेयर 202% से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1398 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 284.23 रुपये है।

ये भी पढ़ें:₹13 के शेयर वाली कंपनी को सरकार से मिला ऑर्डर, अब सोमवार को रहेगी नजर

5 बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी
शक्ति पंप्स इंडिया ने कुछ महीने पहले ही अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर का तोहफा दिया है। मल्टीबैगर कंपनी ने नवंबर 2024 में 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर निवेशकों को 5 बोनस शेयर बांटे हैं। शक्ति पंप्स ने इससे पहले अप्रैल 2011 में अपने इनवेस्टर्स को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया। शक्ति पंप्स का मार्केट कैप 10800 करोड़ रुपये को पार कर गया है। शक्ति पंप्स में प्रमोटर की हिस्सेदारी 51.61 पर्सेंट है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 48.39 पर्सेंट है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें