Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़SBI Share may cross 1000 rupee level Bank reported net Profit of 16891 Crore rupee

1000 रुपये के ऊपर जा सकते हैं SBI के शेयर, 16000 करोड़ रुपये से ज्यादा का हुआ है मुनाफा

  • ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने SBI के शेयरों को 1050 रुपये का टारगेट दिया है। दिसंबर 2024 तिमाही में बैंक का मुनाफा 16,891 करोड़ रुपये रहा है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 12:09 PM
share Share
Follow Us on
1000 रुपये के ऊपर जा सकते हैं SBI के शेयर, 16000 करोड़ रुपये से ज्यादा का हुआ है मुनाफा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों में पैसा लगाने वाले निवेशकों को अच्छा फायदा हो सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि एसबीआई के शेयर 1000 रुपये के पार जा सकते हैं। देश के सबसे बड़े बैंक के शेयर शुक्रवार को BSE में गिरावट के साथ 743.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। करेंट शेयर प्राइस के हिसाब से देखें तो SBI के शेयरों में 25 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिल सकता है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को 16000 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा हुआ है।

SBI के शेयरों को मिला है 1050 रुपये तक का टारगेट
विदेशी ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए (CLSA) ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने SBI के शेयरों को 1050 रुपये का टारगेट दिया है। ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने एसबीआई के शेयर खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने बैंक के शेयरों के लिए 1000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। मॉर्गन स्टैनली ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों के लिए इक्वल वेट रेटिंग दी है और 865 रुपये का टारगेट दिया है। वहीं, HSBC ने बैंक के शेयरों के लिए 800 रुपये का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज हाउस ने पहले बैंक के शेयरों के लिए 880 रुपये का टारगेट दिया था।

ये भी पढ़ें:Q3 नतीजों की वजह से इस कंपनी से हिला निवेशकों का भरोसा, 13% गिरा भाव

बैंक को हुआ है 16891 करोड़ रुपये का मुनाफा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को 31 दिसंबर 2024 को खत्म हुई तीसरी तिमाही में 16,891 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले बैंक का मुनाफा 84 पर्सेंट बढ़ा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को पिछले साल की समान अवधि में 9,164 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। एसबीआई की नेट इंटरेस्ट इनकम 4 पर्सेंट बढ़कर 41,446 करोड़ रुपये रही है। एक साल पहले की समान अवधि में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 39,816 करोड़ रुपये थी।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें