Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sattva Sukun Lifecare Ltd declared 3 bonus share record date 17 jan 2 rupees price

3 फ्री शेयर देने का ऐलान, 17 जनवरी है रिकॉर्ड डेट, शेयर खरीदने की लूट, ₹2 के पार पहुंचा भाव

  • Bonus Share: मयूख डीलट्रेड लिमिटेड के शेयरहोल्डर्स के लिए अच्छी खबर है। 3 रुपये से कम का यह पेनी स्टॉक बोनस शेयर बांटने की तैयारी में है। कंपनी ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर या मुफ्त शेयर बांटने की घोषणा की है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 02:15 PM
share Share
Follow Us on
3 फ्री शेयर देने का ऐलान, 17 जनवरी है रिकॉर्ड डेट, शेयर खरीदने की लूट, ₹2 के पार पहुंचा भाव

Bonus Share: मयूख डीलट्रेड लिमिटेड के शेयरहोल्डर्स (Sattva Sukun Lifecare Ltd share) के लिए अच्छी खबर है। 3 रुपये से कम का यह पेनी स्टॉक बोनस शेयर बांटने की तैयारी में है। कंपनी ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर या मुफ्त शेयर बांटने की घोषणा की है। मयूख डीलट्रेड ने 3:5 के रेशियो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि इलिजिबल शेयरधारकों को 1 रुपये फेस वैल्यू के प्रत्येक 5 शेयरों के लिए 3 बोनस शेयर दिए जाएंगे। बता दें कि कंपनी के शेयर आज 2.12 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। छह महीने में यह शेयर 70% तक चढ़ा है।

क्या है रिकॉर्ड डेट?

कंपनी ने एक फाइलिंग के जरिए जानकारी दी है कि उसके शेयरधारकों ने 31 दिसंबर को 3:5 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है। यानी प्रत्येक 5 मौजूदा पूर्ण चुकता इक्विटी के लिए 1 रुपये के 3 नए पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। मयूख डीलट्रेड ने बोनस शेयर रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी, 2025 तय की है। मयूख डीलट्रेड ने एक फाइलिंग में कहा, "कंपनी ने कंपनी के बोनस इक्विटी शेयरों के लिए पात्र इक्विटी शेयरधारकों को निर्धारित करने के उद्देश्य से शुक्रवार, 17 जनवरी, 2025 को रिकॉर्ड तिथि के रूप में तय किया है।" बता दें कि मयूख डीलट्रेड पोर्टफोलियो मैनेजमेंट के कारोबार में सक्रिय है।

ये भी पढ़ें:12 दिन में 243% चढ़ गया यह शेयर, लिस्टिंग के बाद से खरीदने की लूट
ये भी पढ़ें:99% टूट गया था यह पावर शेयर, अब लगातार चढ़ रहा भाव, कंपनी ने चुकाए एक और कर्ज

कंपनी का कारोबार

मयूख डीलट्रेड लिमिटेड (इसे मूल रूप से मयूख कमर्शियल लिमिटेड के नाम से जाना जाता है) ने मीडिया, स्टील और इंफ्रा सेक्टर में परिचालन शुरू किया। मयूख डीलट्रेड लिमिटेड एक ऐसा कारोबार है जो उपभोक्ता और घरेलू वस्तुओं, स्टील, मीडिया और बुनियादी ढांचे में व्यापार करता है। कंपनी की स्थापना अगस्त 1980 में हुई थी और यह स्टीम वेपोराइजर, कपूर बर्नर, साड़ी, कपूरदानी और बहुत कुछ जैसे उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला बेचती है। हाल ही कंपनी का नाम बदलकर सत्त्व सुकुन लाइफकेयर रखा गया है और अब इसी नाम से इस शेयर बाजार में ट्रेड कर रहे हैं।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें