Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance Infrastructure Ltd share down 8 percent today after q3 result loss increase

₹2500 से टूटकर ₹250 के नीचे आ गया यह शेयर, कंपनी को हुआ तगड़ा घाटा, शेयर क्रैश, बेचने की मची होड़

  • शेयरों में इस गिरावट के पीछे दिसंबर तिमाही के खराब नतीजे हैं। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का नेट घाटा चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बढ़कर 3,298.35 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का नेट घाटा 421.17 करोड़ रुपये रहा था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
₹2500 से टूटकर ₹250 के नीचे आ गया यह शेयर, कंपनी को हुआ तगड़ा घाटा, शेयर क्रैश, बेचने की मची होड़

Reliance Infrastructure Ltd share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 8% तक गिरकर 230.75 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस गिरावट के पीछे दिसंबर तिमाही के खराब नतीजे हैं। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का नेट घाटा चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बढ़कर 3,298.35 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का नेट घाटा 421.17 करोड़ रुपये रहा था।

क्या है डिटेल

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बढ़कर 5,129.07 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,717.09 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने बताया कि उसका खर्च आलोच्य तिमाही में घटकर 4,963.23 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,068.71 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें:₹65 पर जाएगा यह शेयर, एक्सपर्ट का अनुमान, बोले- खरीदो, अभी बेहद ही सस्ता है भाव
ये भी पढ़ें:₹67 के शेयर को खरीदने की मची होड़, लगा 20% का अपर सर्किट, कंपनी को 462% प्रॉफिट

कंपनी के शेयरों के हाल

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर पिछले पांच दिन में 15% गिर गए हैं। इस साल अब तक इसमें 25% तक लुढ़क गए। पांच साल में इसमें 1000% तक की तेजी देखी गई। 4 जनवरी 2008 को इस शेयर की कीमत 2500 रुपये से अधिक थी। 27 मार्च 2020 को शेयर की कीमत 9 रुपये थी। यानी इसमें अब तक 99% तक की गिरावट देखी जा चुकी है। बता दें कि रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर बिजली, सड़क, मेट्रो रेल और अन्य बुनियादी ढांचा क्षेत्रों के लिए इंजीनियरिंग और निर्माण सेवाएं प्रदान करने के कारोबार में है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें