₹2700 से टूटकर ₹11 पर आया यह शेयर, निवेशकों में हड़कंप, अब 14 फरवरी को बड़ी बैठक
Reliance Capital Share: अनिल अंबानी की दिवालिया कंपनी रिलायंस कैपिटल के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में थे। कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही है।

Reliance Capital Share: अनिल अंबानी की दिवालिया कंपनी रिलायंस कैपिटल के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में थे। कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। रिलायंस कैपिटल के शेयर आज सोमवार को 5% तक टूट गए और 11.78 रुपये पर पहुंच गए। बता दें कि खबर है रिलायंस कैपिटल के प्रशासक ने रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के बोर्ड को पत्र लिखकर कंपनी के प्रमुख अधिकारियों को ₹118 करोड़ के भुगतान के प्रावधानों पर आपत्ति जताई है। यह प्रावधान रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने किया है। इधर, कंपनी ने शेयर बाजार को अपनी आगामी बैठक के बारे में जानकारी दी है।
14 फरवरी को निदेशक मंडल की बैठक
बीते दिनों रिलायंस कैपिटल लिमिटेड ने बीएसई को सूचित किया था कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 14 फरवरी 2024 को होगी। पहले यह बैठक 10 फरवरी को होने वाली थी। बता दें कि इस बैठक में अन्य बातों के साथ-साथ कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे। इसमें चालू वित्त वर्ष के नौ महीने के नतीजे भी होंगे।
यह भी पढ़ें- बाजार में भूचाल के बीच इस सोलर शेयर पर टूटे निवेशक, खरीदने की लूट, सरकार के फैसले का असर!