गोल्ड लोन पर RBI के नए नियम, 14% तक टूटे गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों के शेयर
- गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों के शेयर दबाव में हैं। मुथूट फाइनेंस के शेयर दो दिन में 14% टूट गए हैं। IIFL फाइनेंस के शेयर भी लुढ़क रहे हैं। RBI की तरफ से नई ड्राफ्ट गाइडलाइन जारी किए जाने के बाद इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।

घरेलू बाजार गुलजार है, लेकिन सोना गिरवी रखकर लोन देने वाली कंपनियों के शेयर दबाव में हैं। गोल्ड लोन देने वाली कंपनी मुथूट फाइनेंस के शेयर लगातार दूसरे दिन लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को BSE में 8 पर्सेंट टूटकर 1964.35 रुपये पर जा पहुंचे हैं। मुथूट फाइनेंस के शेयर तीन महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में दो दिन में 14 पर्सेंट की गिरावट आई है। IIFL फाइनेंस के शेयर भी गिरावट के साथ 316.35 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में बुधवार को भी गिरावट आई थी। वहीं, मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से गोल्ड लोन्स के लिए नई ड्राफ्ट गाइडलाइन जारी किए जाने के बाद कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।
गोल्ड लोन पर RBI के ड्राफ्ट रूल्स
RBI के ड्राफ्ट रूल्स के मुताबिक, सभी गोल्ड लोन पर 75% की लोन-टू-वैल्यू (LTV) कैपिंग लागू होगी। बुलेट रिपेमेंट लोन्स को मैच्योरिटी पर फुल अमाउंट ड्यू पर इस रेशियो को बनाए रखना होगा। बुलेट पेमेंट्स की अवधि 12 महीने की होगी। ड्राफ्ट रूल्स में NBFC के गोल्ड लोन पोर्टफोलियो की लिमिट तय करने का प्रस्ताव है। इनकम जेनरेट करने के मकसद से लिए गए गोल्ड लोन को एक्चुअल यूज के रूप में क्लासीफाइड किया जाना है।
जेफरीज ने मुथूट फाइनेंस को दिया 2615 रुपये का टारगेट
विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का मानना है कि सख्त LTV नॉर्म्स का ग्रोथ और प्रोविजंस पर कुछ असर देखने को मिल सकता है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, मौजूदा माहौल में गोल्ड NBFC अच्छे डिफेंसिव हेज हैं। गोल्ड लोन कंपनियों में मुथूट फाइनेंस, जेफरीज की पसंदीदा है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 2615 रुपये का प्राइस टारगेट दिया है। ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने मुथूट फाइनेंस पर 'इक्वलवेट' रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, निकट भविष्य में कंपनी के शेयर दबाव में रह सकते हैं। वहीं, घरेलू ब्रोकरेज हाउस कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने मुथूट फाइनेंस की रेटिंग डाउनग्रेड की है। कोटक ने मुथूट फाइनेंस को ऐड रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने पहले कंपनी के शेयरों को बाय रेटिंग दी थी। कोटक ने मुथूट फाइनेंस के शेयरों का टारगेट प्राइस 2400 रुपये से घटाकर 2250 रुपये कर दिया है। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है।