Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Railway stock RVNL bag order worth 642 crore rupees share surges huge 165 pc in 1 year

165% चढ़ गया रेलवे का यह शेयर, अब मिला ₹642 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, ₹434 पर आया भाव

  • RVNL Share: राज्य के स्वामित्व वाली रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के शेयर अगले सप्ताह सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSat, 30 Nov 2024 02:36 PM
share Share
Follow Us on
165% चढ़ गया रेलवे का यह शेयर, अब मिला ₹642 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, ₹434 पर आया भाव

RVNL Share: राज्य के स्वामित्व वाली रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के शेयर अगले सप्ताह सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, कंपनी को ₹642.57 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। आरवीएनएल ने कहा कि वह पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) की पावर इंफ्रा परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी (एल1) के रूप में उभरी है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 2% तक गिरकर 434.95 रुपये पर बंद हुए थे। इस साल अब तक यह शेयर 139% चढ़ गया है। सालभर में इसमें 165% की तेजी दर्ज की गई है।

क्या है डिटेल

ऑर्डर में पंजाब के सेंट्रल एरिया में पैकेज 3 के तहत डिस्ट्रिब्यूटर इंफ्रा डेवलपमेंट शामिल है। यह पहल सुधार-आधारित और परिणाम-लिंक्ड रिवैम्प डिस्ट्रिब्यूशन एरिया स्कीम (आरडीएसएस) का हिस्सा है। इस दायरे में हाई टेंशन (एचटी) और लो टेंशन (एलटी) इंफ्रा के नुकसान में कमी के कार्य शामिल हैं, जिसका उद्देश्य राज्य में बिजली वितरण दक्षता को बढ़ाना है।

सितंबर तिमाही के नतीजे

कम ऑपरेटिंग मार्जिन और कम कमाई के कारण आरवीएनएल का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 27% गिरकर ₹286.9 करोड़ हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में ₹394.3 करोड़ था। रेल पीएसयू के परिचालन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.2% घटकर ₹4,855 करोड़ हो गया, जबकि वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में यह ₹4,914.3 करोड़ था। तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) आधार पर, RVNL का लाभ 28.1% बढ़ा, जबकि FY25 की दूसरी तिमाही में राजस्व 19.2% बढ़ा। तिमाही के लिए कर खर्च सालाना आधार पर 0.5% कम होकर ₹4,731.5 करोड़ हो गया, लेकिन QoQ में 17.2% की वृद्धि देखी गई।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें