Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़railway company railtel awarded 288 crore rs kavach tender now focus share on monday

71 स्टेशनों के लिए कवच लगाएगी यह रेलवे कंपनी, अब शेयर में होगी हलचल?

  • बीते शुक्रवार को बाजार की बिकवाली के बीच रेलटेल के शेयर 2.68% टूटकर 305.30 रुपये के स्तर पर बंद हुए। अब सोमवार को एक बार फिर रेलटेल के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 Feb 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
71 स्टेशनों के लिए कवच लगाएगी यह रेलवे कंपनी, अब शेयर में होगी हलचल?

RaiTel Share price: कुछ कंपनियों के शेयर में सोमवार को हलचल रहने की उम्मीद है। इनमें से एक कंपनी रेल मंत्रालय के उपक्रम रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड भी है। रेलटेल के शेयर में हलचल इसलिए हो सकती है क्योंकि कंपनी को 71 स्टेशनों के लिए कवच लगाने का ठेका मिला है। कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि यह ठेका पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर और सोनपुर मंडल के तहत 502 किलोमीटर लंबे मार्ग के लिए मिला है।

बता दें कि कवच एक स्वदेशी स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली है, जिसे लोको पायलटों के विफल होने पर स्वचालित रूप से ब्रेक लगाकर ट्रेन टकराव को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है। यह रेड सिग्नल ओवरशूट और ट्रेन टकराव को रोक सकता है।

क्या कहा कंपनी ने

रेलटेल ने कहा, ''यह अहम उपलब्धि अत्याधुनिक तकनीक के जरिये रेलवे सुरक्षा और परिचालन दक्षता बढ़ाने के लिए रेलटेल की प्रतिबद्धता को साबित करती है। लगभग 288 करोड़ रुपये मूल्य का कवच ठेका रेलटेल की सबसे बड़ी सिग्नलिंग परियोजनाओं में से एक है।'' इस प्रणाली को लागू करने से सुरक्षा बढ़ेगी और पूर्व मध्य रेलवे की समग्र परिचालन दक्षता में सुधार होगा।

क्या कहा चेयरमैन ने

वहीं, रेलटेल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने कहा कि हम पूर्व मध्य रेलवे में कवच परियोजना के कार्यान्वयन के लिए चुने जाने से उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी इस परियोजना को गुणवत्ता और दक्षता के उच्चतम मानकों के साथ पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शेयर का हाल

बीते शुक्रवार को बाजार की बिकवाली के बीच रेलटेल के शेयर 2.68% टूटकर 305.30 रुपये के स्तर पर बंद हुए। 18 फरवरी 2025 को शेयर 285.20 रुपये के स्तर पर आ गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। जुलाई 2024 में शेयर 618 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया था।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें