Pune E Stock Broking Listing 57 percent premium on 130 rupees investors cheers ₹83 का IPO ₹130 पर हुआ लिस्ट, पहले ही दिन बड़ा मुनाफा, निवेशक गदगद, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Pune E Stock Broking Listing 57 percent premium on 130 rupees investors cheers

₹83 का IPO ₹130 पर हुआ लिस्ट, पहले ही दिन बड़ा मुनाफा, निवेशक गदगद

  • Pune E-Stock Broking Listing: पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग आईपीओ की आज शुक्रवार को बीएसई पर लिस्टिंग हुई। कंपनी के शेयरों की 57% प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई।

Prashant Singh पटना। मुख्य संवाददाता, mumbaiTue, 23 July 2024 02:37 PM
share Share
Follow Us on
₹83 का IPO ₹130 पर हुआ लिस्ट, पहले ही दिन बड़ा मुनाफा, निवेशक गदगद

Pune E-Stock Broking Listing: पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग आईपीओ की आज शुक्रवार को बीएसई पर लिस्टिंग हुई। कंपनी के शेयरों की 57% प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई। बीएसई पर यह शेयर 130 रुपये पर लिस्ट हुए। इसका प्राइस बैंड ₹78 से ₹83 तय किया गया था। बता दें कि यह 7 मार्च से 12 मार्च तक ओपन था। इसके एक लॉट साइज में 1,600 शेयर शामिल थे, जिसमें निवेशक न्यूनतम 1,600 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

क्या है डिटेल 

बता दें कि ₹38.23 करोड़ के इस इश्यू में बिक्री के लिए कोई प्रस्ताव नहीं रखा गया था, यह पूरी तरह से एक फ्रेश इश्यू था। इस आईपीओ में 50% से अधिक शेयर योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व, गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए 15% और रिटेल निवेशकों के लिए 35% रिजर्व रखा गया था। पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है। बुक रनिंग लीड मैनेजर शेयर इंडिया कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है और मार्केट निर्माता शेयर इंडिया सिक्योरिटीज है। 

कंपनी के बारे में